जब 17 साल छोटे साहिल खान को डेट कर रही थी Jackie Shroff की पत्नी, ब्रेकअप होने के बाद एक्ट्रेस ने कहा 'गे' था Sahil, आपत्तिजनक हालत में लड़के के साथ...

जब 17 साल छोटे साहिल खान को डेट कर रही थी Jackie Shroff की पत्नी, ब्रेकअप होने के बाद एक्ट्रेस ने कहा 'गे' था Sahil, आपत्तिजनक हालत में लड़के के साथ! When Jackie Shroff's wife was dating 17-year-old Sahil Khan, after the breakup, the actress said that Sahil was 'gay', with the boy in an objectionable condition.;

Update: 2022-07-17 13:24 GMT

मशूहर अभिनेता जैकी श्रॉफ ( Jackie Shroff ) बॉलीवुड के मशहूर एक्टर है. बहुत कम लोग जानते हैं कि जैकी की पत्नी आयशा श्रॉफ भी बतौर एक्ट्रेस कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. आखिरी बार उन्हें फिल्म 'ग्रहण' (2001) में देखा गया था। हालांकि, अब वो फिल्मों से दूर हैं. बता दे की ज्यादातर जैकी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे है. लेकिन तब वो ज्यादा चर्चे में आ गए जब उनकी पत्नी 17 साल छोटे एक्टर साहिल खान को डेट करने लगी थी. चलिए आपको बतातें हैं पूरा किस्सा

आपको बता दे की टाइगर की माँ आयशा संग अफेयर की बात खुद साहिल खान ने सोशल मीडिया में वायरल की थी. हालांकि साहिल खान के आरोप को आयशा ने ख़ारिज किया और कहा की वो फालतू बाते कर रहा है. साहिल ने बताया की जब उनका ब्रेकअप हुआ था. तब एक्ट्रेस ने उनसे महंगे गिफ्ट्स और ट्रिप पर खर्च हुए पैसे मांग रही हैं.

आयशा ने साहिल के आरोपों को ख़ारिज करते हुए बताया की वो 'गे' है तो उनसे मेरा अफेयर कैसे हो सकता है? अयाशा ने कहा की उनकी पहली पत्नी ने भी उन्हें तलाक दे 'गे' होने की वजह से दिया था. यही नहीं एक्ट्रेस ने कहा की साहिल की पत्नी ने उन्हें लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था.


Tags:    

Similar News