जब Saif Ali Khan और Kareena के घर में घुस आई थी अंजान लड़की, करने लगती थी ऐसी हरकत, डर गए थे सैफ और करीना
जब Saif Ali Khan और Kareena के घर में घुस आई थी अंजान लड़की, करने लगती थी ऐसी हरकत, डर गए थे सैफ और करीना! When an unknown girl had entered Saif Ali Khan and Kareena's house, used to do such an act, Saif and Kareena were scared;
Saif Ali Khan बॉलीवुड के नवाब कहे जाते है. एक्टर जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' में नजर आने वाले है. इस फिल्म में एक्टर रावण के रूप में दिखाई देंगे. एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर सैफ अली खान ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक किस्सा बताया है. बता दे की ये किस्सा सैफ अली खान ने एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के साथ के बबली बंटी 2 के प्रमोशन के समय बताया था. सैफ और रानी चाय पर चर्चा कर रहे थे. इसी दौरान रानी मुखर्जी ने सैफ से पूछा कि उनकी जिंदगी में फैंस से जुड़े एक्सपीरियंस कैसे रहें? तो सैफ ने एक अजीब अनजान महिला से जुड़ा किस्सा बताया, जिसने रानी को भी हैरान कर दिया.
सैफ ने किस्से का जिक्र करते हुए बताया, ' कुछ साल पहले एक लड़की मेरे घर का कंटिन्यू बेल बजा रही थी, जब गेट खुला जो वो सीधे अंदर आ गई. मुझे देखा और कहा कि अच्छा तो आप यहां रहते हैं? '' इसके बाद रानी हैरान होकर पूछती हैं कि उसे बिल्डिंग में एंट्री कैसी मिली? तो सैफ कहते हैं, ''वो अच्छे कपड़ों में थीं. उनका कॉन्फिडेंस गजब का था. उसे देखकर कोई नहीं कह सकता था कि इसके साथ कुछ प्रॉब्लम है. मुझे लगता है कि इसलिए उसे किसी ने नहीं रोका.' सैफ ने आगे बताया कि वो उस वक्त बहुत डर गए थे. घर में करीना भी थीं.
सैफ ने आगे कहा, 'जब वो अंदर आई तो मैं और मेरी पत्नी, हम दोनों उसे हैरानी से देख रहे थे... मैं डर गया था और करीना तो मुझे घूर रही थी, जैसे कि क्या तुम इस पर कुछ नहीं बोलोगे? मुझे कुछ समझ नहीं आया कि क्या कहना है. मैं तो यही सोच रहा था कि क्या मैं इस लड़की को जानता हूं? फिर मैंने उनसे कहा कि मुझे लगता है कि आपको यहां से जाना चाहिए. आप यहां क्या कर रही हैं? इसके बाद उस महिला ने ओके कहा, पीछे मुड़ी और वहां से चली गई.'