जब अजय देवगन इस एक्ट्रेस के साथ कर रहे थे ऐसी हरकते, काजोल ने रंगे हाँथ पकड़ा, कहा- तुमने सब बर्बाद कर दिया, घर छोड़कर जा रही, तुम मर्द लोग...
जब अजय देवगन इस एक्ट्रेस के साथ कर रहे थे ऐसी हरकते, काजोल ने रंगे हाँथ पकड़ा, कहा- तुमने सब बर्बाद कर दिया, घर छोड़कर जा रही, तुम मर्द लोग! When Ajay Devgan was doing such antics with this actress, Kajol caught red handed, said- you ruined everything, leaving the house, you men;
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) अक्सर सोशल मीडिया में छाए रहते है. एक्टर को सिंघम का नाम से जाना जाता है. बॉलीवुड में तगड़ी एक्टिंग कर एक्टर लोगो का दिल जीत रहे है. एक्टर 90 के दशक से आजतक बॉलीवुड में राज कर रहे है. एक्टर के अलावा अजय डायरेक्टर भी बन जाते है. प्रतिभा के भाग्यशाली अजय देवगन की लव लाइफ विवादों से भरी हुई है. अजय ने तब्बू, करिश्मा कपूर, रवीना टंडन से लेकर कई एक्टेस को डेट किया है. लेकिन एक ऐसी एक्ट्रेस थी जिसका अजय से शादी के बाद भी अफेयर रहा है. यहाँ एक की बताया जाता है की विवाद इस कदर बढ़ गया था की काजोल ने बच्चों समेत अपना घर छोड़ने की धमकी दे डाली थी. चलिए जानते है कौन है वो एक्ट्रेस...
अजय देवगन और उनकी पत्नी एक्ट्रेस काजोल एक दूसरे को कई साल तक डेट किये थे. इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी. एक्टर अजय देवगन ने काजोल को प्रपोज कर दिया. और दोनों सितारे 24 फरवरी 1999 को शादी के बंधन में बंध गए.
बता दे की हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे है उनका नाम है कंगना रनौत. कंगना और अजय ने एक साथ फिल्म 'वन अपॉन ए टाइम इन मुंबई' में काम किया था. दोनों की जोड़ी को बहुत सराहना मिली थी. बताया जाता है की फिल्म की शूटिंग करते-करते एक्टर अजय और कंगना एक दूसरे को प्यार कर बैठे. फ़िल्मी दुनिया का रोमांस रियल लाइफ में शुरू हो गया. बताया जाता है की एक्ट्रेस काजोल एक दिन शूटिंग देखने पहुंची थी. इस दौरान कंगना के गोद में एक्टर अजय लेटकर बाते कर रहे थे. एक्टर को इस हालत में देख काजोल आग बबूला हो गई और एक्टर से घर छोड़ने की धमकी दी थी. यही नहीं एक्ट्रेस ने अजय को ये तक कह दिया था की बाहर मुँह मारने की क्या जरूरत है. क्या तुम्हारा अपनी पत्नी से पेट नहीं भरता.
खबरों की मानें तो अजय और कंगना के बीच रोमांस की चर्चा जगह-जगह होने लगी थी. इस चर्चा को विराम देने के लिए एक्ट्रेस काजोल ने खुद मोर्चा संभाला था.