War 2 Release Date: समय से पहले रिलीज होगी ऋतिक रोशन की वॉर 2, इसमें SRK और Salman Khan भी साथ होंगे

War 2 Cast: इस फिल्म में Hrithik Roshan, Shahrukh Khan और Salman Khan एक साथ नज़र आने वाले हैं;

Update: 2023-02-20 14:30 GMT

War 2 Release Date: YRF के स्पाई यूनिवर्स की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म ऋतिक रोशन की WAR थी. और अब शाहरुख़ खान की पठान है. पठान का बज और कमाई दोनों ही थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. SRK की Pathaan हर दिन कोई न कोई रिकॉर्ड तोड़ रही है. ऐसे में Pathaan का बज खत्म होने से पहले YRF चाहता है कि फैंस WAR 2 के लिए बेताब हो जाएं इसी लिए मेर्कस ने सारे काम छोड़कर War 2 को जल्द से जल्द शूट कर रिलीज करने का फैसला किया है. 

गौरतलब है कि इस साल YRF स्पाई यूनिवर्स की एक और फिल्म रिलीज होगी। जिसका इंतज़ार लोग Shahrukh Khan की पठान से भी ज़्यादा कर रहे हैं. और वो है Salman khan की Tiger 3. टाइगर 3 के लिए बेताबी इसी लिए ज़्यादा है क्योंकि इस फिल्म में सलमान और शाहरुख़ एक साथ दिखाई देने वाले हैं और पठान में सलमान की तुलना में टाइगर 3 में शाहरुख़ का रोल तोडा ज़्यादा टाइम कंज्यूमिंग होगा। हो सकता है कि Tiger 3 में YRF के तीनों स्पाई यानी  ऋतिक, शाहरुख़ और सलमान एक साथ नज़र आएं 

वक़्त से पहले रिलीज होगी वॉर 2 

गौरतलब है कि टाइगर  3 के बाद ऋतिक  की वॉर 2 रिलीज होना शेड्यूल है. मगर दोनों फिल्मों के बीच ज़्यादा गैप न हो जाए इसी लिए YRF ने फैसला किया है कि War 2 को टाइगर 3 रिलीज होने के कुछ ही महीने बाद रिलीज कर दिया। जाए. 

वॉर 2 कब रिलीज होगी 

ऋतिक रोशन फ़िलहाल फाइटर शूट करने वाले हैं. लेकिन इसकी शूटिंग जल्द से जल्द खत्म करनी पड़ेगी क्योंकि 2023 के अंत से War 2 की शूटिंग शुरू करनी है. ऋतिक ने सोचा था कि फाइटर के बाद वह Krrish 4 का काम शुरू करेंगे मगर अब उन्हें Krrish 4 की डेट्स पोस्टपोंड करनी होगी। ऐसा अनुमान है कि वॉर 2024 के अंत में रिलीज होगी 

Similar News