विवेक अग्निहोत्री बोले The Kashmir Files 2 बनाऊंगा, इस बार पूरा सच लेकर आऊंगा
Vivek Agnihotri On The Kashmir Files 2: कश्मीर फाइल्स को लेकर इजराइली फिल्ममेकर ने विवादित बातें कही थीं जिसके बाद विवेक अग्निहोत्री ने कश्मीर फाइल्स 2 बनाने की अनाउंसमेंट की है;
The Kashmir Files 2 Release Date: 1990 में कश्मीर में हिन्दुओं का नरसंहार और पलायन की सच्ची दास्तान बयां करने वाली फिल्म द कश्मीर फाइल्स 2022 की सबसे ज़्यादा कंट्रोवर्शल फिल्म रही है. फिल्म की मेकिंग के लेकर रिलीज के पहले और रिलीज होने के 10 महीने बीत जाने के बाद भी यह फिल्म विवादों से घिरी हुई है. फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने अब द कश्मीर फाइल्स पार्ट 2 (The Kashmir Files Part 2) को लेकर बड़ी अनाउसमेंट कर दी है. विवक रंजन अग्निहोत्री ने कहा है कि अब मैं कश्मीर फाइल्स 2 बनाऊंगा और इस बार पूरा सच सबके सामने लेकर रख दूंगा
विवेक अग्निहोत्री ने कश्मीर फाइल्स 2 की घोषणा तब की जब इजराइली फिल्म मेकर Nadav Lapid ने इसे प्रोपगैंडा और वल्गर फिल्म कहा. इसके बाद फिल्म के समर्थकों ने यहां तक कि इजराइली राजदूत ने Nadav Lapid की खूब आलोचना की. विवेक अग्निहोत्री ने कहा -मैंने कश्मीर फाइल्स को 700 पीड़ित परिवारों से मिलने और उनसे कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की सच्चाई जानने के बाद बनाई है. अगर कोई इस फिल्म में दिखाए गए एक भी सीन को गलत साबित करता है तो मैं फिल्म बनाना छोड़ दूंगा
द कश्मीर फाइल्स 2 का टाइटल है Kashmir Files: Unreported
The Kashmir Files Unreported: विवेक अग्निहोत्री ने कश्मीर फाइल्स के सीक्वल के बारे में बताते हुए कहा- हमारे पास कई कहानियां हैं. लेकिन उनमे से 10 कहानियों में से एक फिल्म बन पाती है. मैं एक ही फिल्म बनाना चाहता था. लेकिन मैंने अब फैसला किया है कि अब इस बार मैं पूरा सच सामने लेकर आऊंगा। The Kashmir Files Unreported में वो सब सच्चाई होगी।
विवेक अग्निहोत्री ने ये नहीं बताया कि द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड एक फूल फ्लेज्ड फिल्म होगी या वेबसिरिज