कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर Vivek Agnihotri ने बनाई Kashmir Unreported वेब सीरीज, रिलीज डेट जानें
Vivek Agnihotri की The Kashmir Files Web Series का नाम Kashmir Unreported है;
Kashmir Unreported Web Series Release Date: पिछले साल रिलीज हुई The Kashmir Files ने दर्शकों की आंखें खोल दीं. कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और पलायन की सच्चाई बताने वाली विवेक अग्निहोत्री की फिल्म को प्रोपेगेंडा साबित करने की भी खूब कोशिश की गई लेकिन अंत में सच जनता के सामने आ गया. फिर भी इस फिल्म को झूठ बताने वाले लोगों के मुंह में सबूतों का तमाचा मारने के लिए The Kashmir Files Web Series बन रही है जिसका नाम है Kashmir Unreported
The Kashmir Files के बाद से ही लोगों ने विवेक अग्निहोत्री से The Kashmir Files 2 बनाने की डिमांड की थी. जिसके बाद विवेक रंजन अग्निहोत्री ने इस मुद्दे पर वेब सीरीज बनाने का वादा किया था. उन्होंने ट्विटर में अपनी वेब सीरीज Kashmir Unreported को अनाउंस किया है. और बहुत जल्द यह सीरीज रिलीज होने वाली है
कश्मीर अनरिपोर्टेड
Kashmir Unreported: विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट करते हुए कहा है कि The Kashmir Files शूट से पहले हमले जिन पीड़ित कश्मीरी पंडितों के इंटरव्यू लिए थे. उन्ही पर बेस्ड डॉक्यू-सीरीज बनाई है है. जो 6 पार्ट में है. और इस सीरीज का नाम Kashmir Unreported है. इसके बाद अगस्त में ही विवेक अग्निहोत्री की नई फिल्म The Vaccine War रिलीज होगी
बता दें कि Kashmir Unreported में उन कश्मीरी पंडितों के इंटरव्यूज होंगे जिनके साथ ये जब गुजरा है. उन्ही की दर्द भरी कहानियों को फिल्मया गया है. Kashmir Unreported जुलाई में Zee5 Premium में देखी जा सकेगी