Virat Kohli Hotel Room Video: विराट कोहली के होटल रूम का वीडियो वायरल! क्रिकेटर गुस्सा गए

Virat Kohli's Hotel Room Video: विराट कोहली के होटल रूम का वीडियो इंटरनेट में वायरल हो गया है, जिसे लेकर किंग कोहली काफी गुस्से में हैं;

Update: 2022-10-31 07:57 GMT

Virat Kohli Hotel Room Video: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने सोशल मिडिया में अपने एक वीडियो को लेकर गुस्सा जाहिर किया है. दरअसल T20 WC 2022 के लिए वह ऑस्ट्रेलिया टूर पर है और जिस होटल में ठहरे हैं उस होटल के एक स्टाफ ने कोहली के रूम का वीडियो (Virat Kohli Hotal Room Video) को रिकॉर्ड कर इंटरनेट में शेयर कर दिया है. विराट ने खुद उस पोस्ट को शेयर करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

Viral Kohli Hotel Room Video Leaked 

साऊथ अफ्रीका से हारने के बाद ठीक अगले दिन विराट कोहली ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमे लिखा था 'King कोहली's Hotel Room' लेकिन ये वीडियो खुद विराट ने नहीं बल्कि होटल के किसी स्टाफ ने रिकॉर्ड की है. उसने कोहली के होटल रूम के हर एक कोने को अपने मोबाइल में कैद कर लिया और बाद में उसे सोशल मिडिया में अपलोड कर दिया 

विराट कोहली के रूम में उस शख्स ने उनकी निजी चीज़ें जैसे कपड़े, टेबल में रखे सामान, जूते, बाथरूम, ट्रॉली बैग्स और यहां तक की अलमारी के अंदर रखी चीज़ों को भी रिकॉर्ड कर लिया। 

विराट कोहली गुस्सा गए 

जाहिर है कि क्रिकेटर को इस बात पर गुस्सा आएगा ही, कोई अनजान व्यक्ति उनके कमरे में घुस कर उनकी चीज़ों की रिकॉर्डिंग करेगा तो ये मामला प्राइवेसी से जुड़ जाता है. इस लीक वीडियो को शेयर करते हुए विराट ने कैप्शन में लिखा '' मुझे पता है अपने पसंदीदा खिलाडियों को देखकर फैंस खुश होते हैं और उनसे मिलकर उत्साहित होते हैं, और मैं इसकी सरहना करता हूं. मगर इस वीडियो ने मुझे चौंका दिया है, अब मैं अपने प्राइवेसी को लेकर फिक्रमंद हूं. 

                      View this post on Instagram

                                A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)


                                1. अगर मुझे मेरे होटल रूम में प्राइवेसी नहीं मिल सकती तो मुझे और कहां पर्सनल स्पेस मिलेगा? इस तरह की हरकत ठीक नहीं है और यह निजता का हनन है. लोगों की प्राइवेसी का सम्मान करना चाहिए और उन्हें अपने एंटरटेनेंट का जरिया नहीं बनाना चाहिए। 
                                2. विराट कोहली के साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी वीडियो को शेयर करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा
                                3. ''ऐसा कई बार हुआ है जब फै़न्स ने Compassion नहीं दिखाया है लेकिन ये सबसे बुरा है. ये एक इंसान का हनन है. अगर किसी को ये वीडियो देखने के बाद ये लगता है कि सेलिब्रिटी हो तो डील करना पड़ेगा. तो जान लीजिए आप भी इस समस्या का हिस्सा हैं. खुद पर कंट्रोल करना आना चाहिए. अगर ये आपके बेडरूम में हो रहा है तो बाउंड्री कहां है?''
                                Tags:    

                                Similar News