Vikram Vedha OTT Release Date: ऋतिक रोशन की विक्रम वेधा ओटीटी में कब रिलीज होगी

When will Hrithik Roshan's Vikram Vedha release in OTT: विक्रम वेधा OTT राइट्स के लिए बड़े प्लेटफार्म ने मोटी रकम दी है;

Update: 2022-10-04 11:39 GMT

विक्रम वेधा OTT रिलीज डेट: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) स्टारर फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) बॉक्स ऑफिस में तो कुछ खास नहीं कर पाई. हो सकता है कि OTT प्लेटफार्म में आने के के बाद फिल्म को थोड़ी-बहुत पॉपुलैरिटी मिल जाए.

विक्रम वेधा के निर्देशक गायत्री और पुष्कर ने पहले साऊथ सिनेमा में आर माधवन (R Madhvan) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) के साथ विक्रम वेधा नाम से ही फिल्म बनाई थी. वो वाली विक्रम वेधा अपने बजट के हिसाब से हिट साबित हुई थी. मगर बड़ी स्टारकास्ट वाली रीमेक फिल्म फ्लॉप होने की कगार पर खड़ी है. 

साऊथ की विक्रम वेधा का बजट और कलेक्शन 

South Indian Vikram Vedha Budget & Collection: R Madhvan और Vijay Sethupathi वाली विक्रम वेधा का बजट सिर्फ 11 करोड़ रुपए था. और फिल्म ने टोटल 52 करोड़ का बिज़नेस किया था. अपने अपने बजट के हिसाब से ये फिल्म ब्लॉक बस्टर साबित हुई थी. मगर ऋतिक रोशन वाली विक्रम वेधा का बजट 170 करोड़ रहा और अबतक य फिल्म 50 करोड़ के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाई 

विक्रम वेधा ओटीटी राइट्स किसके पास हैं 

Vikram Vedha OTT Rites: विक्रम वेधा के ओटीटी राइट्स को Jio Cinema ने खरीदा है. और इसके लिए 50 करोड़ के अमाउंट दिया गया है.

विक्रम वेधा ओटीटी में कब रिलीज होगी 

Vikram Vedha OTT Release Date: 30 सितम्बर को रिलीज हुई विक्रम वेधा को सिनेमाहाल में अबतक सिर्फ 5 दिन हुए हैं. और ऐसा लगता है कि दूसरा हफ्ता खत्म होने से पहले ही ये फिल्म पर्दों से हट जाएगी। इसके बाद विक्रम वेधा जियो सिनेमा में प्रीमियर होगी। उम्मीद है कि इस महीने के अंत तक फिल्म OTT में आ जाएगी 

Similar News