Vikram Vedha Clash With PS-1: 30 सितम्बर को विक्रम वेधा और पीएस 1 फिल्म का क्लैश
Vikram Vedha Clash With PS-1: 30 सितम्बर को दो बड़े बजट और बड़ी स्टारकास्ट वाली फ़िल्में एक साथ रिलीज हो रही हैं;
Vikram Vedha Clash With PS-1: सितम्बर के आखिरी दिन यानी 30 सितम्बर को कुछ बड़ा होने वाला है. बॉलीवुड और साऊथ सिनेमा की दो बड़े बजट और बड़ी स्टारकास्ट वाली फिल्मों का क्लैश हो रहा है. 30 सितम्बर के दिन जहां मणिरत्नम द्वारा निर्देशित मेगा बजट PS 1 रिलीज हो रही है उधर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की विक्रम वेधा (Vikram Vedha) भी रिलीज हो रही है.
इस दोनों फिल्मों के बीच 30 सितम्बर से बड़ी रेस होने वाली है, देखने वाली बात होगी कि साऊथ Vs बॉलीवुड फिल्म में कौन सी ज़्यादा कमाई करती है. एक तरफ साऊथ सुपर स्टार चियान विक्रम (Chiyaan Vikram) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) हैं तो दूसरी तरफ ऋतिक रोशन और सैफ अली खान.
पहले PS 1 के बारे में जानें
What Is PS-1 Movie: P मतलब पोनियन और S मतलब सेलवन और 1 मतलब पहला पार्ट है. इस फिल्म का नाम पोनियिन सेलवन है लेकिन मेकर्स इसे PS-1 नाम से प्रमोट कर रहे हैं. पोनियिन सेलवन तमिल की एक क्लासिक नॉवल है. जिसे कल्कि कृष्णमूर्ति ने साल 1950 में लिखा था. पोनियिन सेलवन के नाम से मैगजीन छपतीथी, हर सप्ताह कहानी का एक हिस्सा प्रकाशित होता था, इसकी कहानी इतनी बड़ी थी के साल 1950 से 1954 तक हर हफ्ते इसकी कहानी प्रकाशित हुई थी. यह लोगों में बहुत फेमस नॉवेल थी. मैंगजीन के पूरे पन्नों को मिला दें तो यह 2210 पन्नों में लिखी गई थी.
PS-1 Budget:
इस फिल्म का बजट पूरे 500 करोड़ रुपए है, इतना खर्चा सिर्फ इसी लिए हुआ है क्योंकि फिल्म में भयंकर VFX और ग्राफिक्स का इस्तेमाल हुआ है, बोले तो एकदम हॉलीवुड जैसे। इस फिल्म को भारत की दूसरी सबसे बड़े बजट की फिल्म कहा जा रहा है. क्योंकि इससे पहले 550 करोड़ में Robot 2.0 बनी थी. RRR का बजट 400 करोड़ था और दोनों बाहुबली का बजट 450 करोड़ रुपए था.
विक्रम वेधा
Vikram Vedha: ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्म विक्रम वेधा, आर माधवन (R Madhvan) और विजय सेतुपति (Vijay Setupati) की फिल्म फिल्म विक्रम वेधा का ऑफिशियल रीमेक है. जो 2017 में रिलीज हुई थी और काफी हिट फिल्म साबित हुई थी. आर माधवन की विक्रम वेधा का बजट सिर्फ 11 करोड़ रुपए था वहीं ऋतिक रोशन की फिल्म का बजट 175 करोड़ रुपए है। जितने में साऊथ की विक्रम वेधा बन गई थी उससे 5 गुना ज़्यादा तो ऋतिक रोशन ने फीस चार्ज कर ली है.
अब 30 सितबर को दोनों फिल्मों के बीच क्लैश होने वाला है, देखने वाली बात होगी कि दोनों फिल्मों का फर्स्ट डे कलेक्शन क्या होता है