Vikram Vedha 1st Day Collection: विक्रम वेधा ने पहले दिन कितना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया

विक्रम वेधा वर्ल्डवाइड कलेक्शन (Vikram Vedha Worldwide Collection) विक्रम विधा का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Vikram Vedha first day box office collection);

Update: 2022-10-01 08:30 GMT

Vikram Vedha first day box office collection: शुक्रवार 30 सितम्बर को रिलीज हुई ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) को काफी तगड़ा रिस्पॉन्स मिला है. ऋतिक को विलन के अवतार में देखकर पब्लिक बावली हो गई है, Vikram Vedha को लोग सुपरहिट फिल्म मान रहे हैं. फिल्म की कहानी लोगों को बहुत पसंद आई है. विक्रम-बेताल जैसी माइथॉलजी से विक्रम वेधा की जोड़ी को जिस तरह से फिल्माया गया है उसके लिए डायरेक्टर गायत्री और पुष्कर को भयंकर तारीफ मिल रही हैं. पब्लिक का रिस्पॉन्स तो अच्छा है मगर कोई भी फिल्म तभी हिट, सुपरहिट या ब्लॉकबस्टर होती है जब वह अपने बजट से ज़्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करे. 

100  देशों में 6000+स्क्रीन में रिलीज हुई 170 करोड़ के बजट वाली विक्रम वेधा 

विक्रम वेधा पहले दिन का बॉक्स  कलेक्शन

Vikram Vedha 1st Day Collection: विक्रम वेधा के पहले दिन की कमाई उम्मीद से काफी कम रही, हालांकि पहले दिन विक्रम वेधा ने डबल डिजिट तक कमाई कर ली, लेकिन ऋतिक रोशन और सैफ अली खान जैसे बड़े स्टार्स की फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन कार्तिक आर्यन की भूलभुलैया 2 को नहीं पछाड़ पाया। फिल्म का बजट 170 करोड़ है और इस हिसाब से विक्रम वेधा का फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बेहद कम समझ में आ रहा है 

Vikram Vedha First Day Collection: पहले दिन इंडिया में विक्रम वेधा की सीट ऑक्युपेंसी 30% रही हालांकि शनिवार और संडे को यह 50-55% तक जा सकती है. पहले दिन की अर्निग्स के बारे में बात करें तो विक्रम वेधा ने पहले दिन सिर्फ 11. 25 से 12.12 करोड़ तक कमाई की है 

Vikram Vedha Worldwide Collection Day 1: 100 देशों में रिलीज होने के बाद भी विक्रम वेधा पहले दिन ग्लोबली कुछ खास कमाई नहीं कर पाई. भारत को मिलकर सिर्फ 15 करोड़ तक ही कलेक्शन हो पाया है 

Tags:    

Similar News