Vaishali Takkar Suicide Case: मरने के बाद भी जिन्दा है वैशाली ठक्कर? खबर पढ़ उड़ जाएगी नींद

Vaishali Takkar Suicide Case Latest Update: टीवी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर (Vaishali Takkar) की आत्महत्या ने पूरी इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है.;

Update: 2022-10-20 14:44 GMT

Vaishali Takkar Suicide Case

Vaishali Takkar Suicide In Hindi: टीवी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर (Vaishali Takkar) की आत्महत्या ने पूरी इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है. Vaishali Takkar Death के इस दुनिया से चले जाने के कारण इंड्रस्ट्री में अब कई बड़े सवाल खड़े हो गए है. बताते चले की Vaishali Takkar ये रिश्ता क्या कहलाता, ससुराल सिमर का जैसे टॉप सीरियल में काम कर चुकीं है.

Vaishali Takkar Death News

Vaishali Takkar ने 29 साल की उम्र में इंदौर स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. बता दें वैशाली ठक्कर सुसाइड मालमे में मुख्य आरोपी राहुल नवलानी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस केस में राहुल के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था। पुलिस ने राहुल नवलानी को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया है। वैशाली के भाई नीरज ठक्कर ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी थी कि राहुल वैशाली को धमकाता था और वैशाली की तस्वीरें वायरल करने की धमकी भी देते थे।

Vaishali Takkar Suicide Latest Update 

Vaishali Takkar के परिवार जन ने बताया की वैशाली को अपनी आंखें बेहद पसंद थीं। वो अपने घर वालों से अक्सर कहा करती थीं कि मरने से पहले, मैं अपनी आंखें डोनेट करना चाहती हूं. अब परिवार ने उनकी आंखे जिला अस्पताल में दान में दे दीं. परिवार का कहना है की वैशाली के मरने के बाद भी उनके सपने ज़िंदा रहेंगे. एक्सपर्ट कहते हैं कि एक इंसान अंगदान यानी ऑर्गन डोनेट करके 7 लोगों का जीवन बचा सकता है

Tags:    

Similar News