Uunchai Movie Release Date: अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी की फिल्म 'ऊंचाई' कब रिलीज होगी

Uunchai Movie Trailer: ऊंचाई ऐसे तीन दोस्तों की कहानी है जो जवानी के प्लान को बुढ़ापे में पूरा करने के लिए निकल पडते हैं;

Update: 2022-08-07 10:34 GMT

Uunchai Movie Release Date: फ्रेंडशिप डे के मौके पर अमिताभ बच्चन ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'ऊंचाई' (Uunchai) का पोस्टर शेयर किया है. इस फिल्म में Big B के साथ अनुपम खेर (Anupam Kher) और बोमन ईरानी (Boman Irani) भी हैं. ऊंचाई फिल्म ऐसे तीन दोस्तों की कहानी है जिन्होंने परिवार संभालने के चक्कर में अपनी लाइफ जीना भूल जाते हैं और बुढ़ापे में जवानी के वक़्त सोचे सपनों को पूरा करने के लिए एक एडवेंचर सफर में निकल पड़ते हैं. 

ऊंचाई फिल्म के पोस्टर को देखकर यही लगता है कि तीन बूढ़े बेस्ट फ्रेंड्स हिमालय या किसी बर्फीली पहाड़ी में चढ़कर अपने मिशन को पूरा कर रहे हैं. अनुपम खेर. अमिताभ बच्चन और बोमन ईरानी के अलावा इस फिल्म में नीना गुप्ता और परिणीति चौपड़ा भी हैं. 

Uunchai Movie Director: ऊंचाई फिल्म का निर्देशन सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) ने किया है 

Uunchai Movie Cast: इस फिल्म में Amitabh Bachchan, Anupam Kher, Boman Irani, Nina Gupta और Pariniti Chopra  हैं. 

अमिताभ बच्चन ने शेयर किया पोस्टर 


अपनी अपकमिंग फिल्म ऊंचाई का पोस्टर अमिताभ बच्चन ने फ्रेंडशिप डे के मौके पर लिया है. उन्होंने लिखा कि 'हमारी राजश्री प्रोडक्शन  की आने वाली फिल्म 'ऊंचाई' के फर्स्ट लुक के साथ सेलिब्रेट करें Friendship Day। अनुपम खेर और बमन ईरानी दोस्ती के इस सफर में मेरे साथी बने।

कब रिलीज होगी ऊंचाई 

Uunchai Movie Release Date: ऊंचाई फिल्म की रिलीज डेट 11 नवंबर 2022 है, बता दें कि इस साल रिलीज होने वाली यह अमिताभ बच्चन की दूसरी फिल्म होगी, इससे पहले 9 सितम्बर को रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र में अमिताभ बच्चन का अहम किरदार है 

Tags:    

Similar News