Upcoming South Indian Movies In November 2022: नवंबर में रिलीज होने वाली साऊथ इंडियन फिल्मो की लिस्ट जारी, फटाफट देखे

South Indian movies to be released in November 2022: हिंदी जनता को अब बॉलीवुड से ज़्यादा साऊथ इंडियन फ़िल्में देखना पसंद है;

Update: 2022-11-02 19:32 GMT

Upcoming South Indian Movies In November 2022: हिंदी बोलने वाली जनता भी कन्नड़, तमिल और तेलगु फिल्मों की दीवानी हो गई है. मूवी लवर्स अब बॉलीवुड फिल्म का नहीं बल्कि इस  इंतज़ार में रहते हैं कि अब कौन सी साऊथ इंडियन फिल्म रिलीज होने वाली है. ये साल 2022 तो सीधा-सीधा दक्षिण भारत की फिल्मों के नाम रहा, RRR, PS 1, Vikrant Rona, Sita Ramam, Kartikeya 2, और Kantara ने बॉलवुड की फिल्मों की वाट लगा दी. अब अगला महीना शुरू होने को है. चलिए जानते हैं नवंबर में कौन सी साऊथ इंडियन फ़िल्में रिलीज होने वाली हैं 

नवंबर में रिलीज होने वाली साउथ इंडियन फ़िल्में 

South Indian Movies In November 2022: 

शकुंतला 

Shakuntala Movie Release Date: यह एक माइथोलॉजिकल फिल्म है जो किंग दुष्यंत और राजकुमारी शकुंतला की प्रेम कहानी है. शकुंतला विश्वामित्र की बेटी है. ये फिल्म 4 नवंबर के दिन रिलीज होने वाली है 

Full View

Itlu Maredumilli Prajaneekam 

ये फिल्म 11 नवंबर के दिन रिलीज होने वाली है. यह एक तेलगु फिल्म है जिसकी कहानी जंगल में रहने वाले वनवासियों और प्रशासन के बीच की जंग है. इस फिल्म को AR Mohan ने निर्देशित किया है 

Full View

यशोधा 

Full View

Yashoda Film Release Date: सामंथा प्रभु की ड्रामा थ्रिलर फिल्म यशोदा के लिए भयंकर हाइप बना हुआ है. इस फिल्म को हरी शंकर और हरीश शंकर ने मिलकर निर्देशित किया है. ये फिल्म 11 नवंबर को रिलीज होने वाली है 

हनु मान 

Full View

Hanu Man Release Date: तेजा सज्जा और अमिरता ऐय्यर की फिल्म हनु मान एक फैंटसी फिल्म है, जिसे प्रशांत वर्मा न निर्देशित किया है जो 18 नवंबर को रिलीज होने वाली है 

नवंबर में बॉलीवुड की कॉमेडी फ़िल्में रिलीज होने वाली हैं. साथ ही सस्पेंस फिल्म दृश्यम 2 और फैंटसी कॉमेडी भेड़िया भी इसी महीने रिलीज होगी Upcoming Bollywood Movies In November 2022 के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें 


Tags:    

Similar News