Upcoming Movies Of Yash: KGF वाले रॉकी भाई 'यश' की अपकमिंग फ़िल्में, एक का बजट 800 करोड़ है
Upcoming Movies Of Yash: KGF 2 के बाद यश को भारत की सबसे महंगी फिल्म मिल गई है जिसका बजट 800 करोड़ है;
Upcoming Movies Of Yash: KGF वाले रॉकी भाई यानी कन्नड़ सिनेमा के रॉकिंग स्टार यश (Rocking Star Yash) की पॉपुलैरिटी कितनी बढ़ गई है ये बताने की कोई जरूरत नहीं है. लेकिन यश के बारे में एक जरूरी बात है जो हम आपको बताना चाहते हैं. वो है यश की आने वाली फ़िल्में (Upcoming Movies Of Yash). वर्तमान में यश 4 फिल्म प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं और इन चार मूवीज में एक ऐसी है जो भारत की सबसे महंगी फिल्म है. जिसका बजट 800 करोड़ रुपए है.
यश की अपकमिंग फ़िल्में
Yash's upcoming movies: जाहिर है कि KGF 1 और KGF 2 ने न सिर्फ कन्नड़ सिनेमा को पूरी दुनिया तक पहुंचाया बल्कि इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को चमकता सितारा दे दिया। कहा जा रहा है कि यश की आने वाली फ़िल्में KGF सीरीज से ज़्यादा फाडू होने वाली हैं
1. Yash 19
कहा जा रहा है कि Yash अपनी अनटाइटल्ड फिल्म Yash 19 पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म को Yash 19 कहा जा रहा है जो बाद में असली टाइटल के साथ सामने आएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक Yash 19 का निर्देशन Narthan कर रहे हैं. और पूजा हेगड़े फिल्म में लीड फीमेल एक्ट्रेस हैं. Yash 19 का बजट 400 करोड़ रुपए है.
2. Yash Film With S Shankar
अपरिचित, इंडियन और रोबोट जैसी फिल्मों के निर्देशक एस शंकर भी यश के साथ एक फिल्म प्रोजेक्ट में काम करने वाले हैं. फ़िलहाल शंकर कमल हसन के साथ Indian 2 और राम चरण कियारा आडवाणी के साथ RC 15 में काम कर रहे हैं. इन प्रोजेक्ट से फ्री होने के बाद शंकर यश के साथ फिल्म बनाएँगे। कहा जा रहा है कि ये फिल्म लार्जर देन लाइफ होने वाली है. इस फिल्म का बजट 800 करोड़ रुपए होगा
3. Yash In Dil Raju Film
साऊथ सिनेमा के दिग्गज प्रोड्यूसर दिल राजू भी यश के साथ एक बड़े प्रोजेक्ट में काम कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि इस फिल्म के लिए यश को 100 करोड़ रुपए ऑफर हुए हैं.
4. KGF 3
KGF 2 देखने वालों को मालूम है कि Prashanth Neel फिल्म का तीसरा चैप्टर लेकर आने वाले हैं. ऐसा कहा जा रहा रहा है कि न सिर्फ KGF Chapter 3 बल्कि KGF 4 और KGF 5 भी बनाई जाएगी और यश का किरदार पांचवे पार्ट तक रहेगा। फ़िलहाल प्रशांत नील प्रभास के साथ सालार बना रहे हैं. इसके बाद KGF 3 पर काम शुरू होगा