Upcoming Movies Of Shah Rukh Khan: शाहरुख़ खान की अपकमिंग 9 फ़िल्में
Upcoming 9 films of Shah Rukh Khan: 25 जनवरी को बादशाह की पठान से वापसी होगी और उसके बाद SRK दोबारा रुकने नहीं वाले हैं;
Upcoming Movies Of Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) पठान फिल्म से सिल्वर स्क्रीन में वापसी करने वाले हैं. लेकिन पठान के बाद SRK रुकने नहीं वाले हैं. बादशाह खान की बैक टू बैक फ़िल्में रिलीज होने वाली हैं. डंकी, पठान और जवान के साथ साथ SRK 6 और फिल्मों में काम कर रहे हैं. यानी पठान को मिलकर SRK एक नहीं 2 नहीं बल्कि 9 फिल्मों में दिखाई देने वाले हैं.
शाहरुख़ खान की आने वाली फ़िल्में
1. Pathaan
25 जनवरी को SRK, John Abraham और Deepika Padukone की फिल्म पठान रिलीज होने वाली है. Pathaan YRF के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है जो कहीं न कहीं जाकर ऋतिक की War और Salman की Tiger से जाकर मिलेगी।
2. Jawan
साऊथ फिल्म मेकर Atlee के साथ मिलकर SRK Jawan फिल्म बना रहे हैं. और इस फिल्म के लिए फैंस को ज़्यादा इंतज़ार नहीं करना होगा। Jawan 2 जून 2023 को पैन इंडिया रिलीज होगी। SRK के अलावा इस फिल्म में Vijay Sethupathi और Nayanthara भी होंगे जबकि Thalapathy Vijay की गेस्ट अपीयरेंस होगी
3. Dunki
राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित Dunki की शूटिंग पूरी हो गई है. SRK की राजू हिरानी के साथ यह पहली फिल्म है. इस फिल्म में SRK के अपोजिट Taapsee Pannu हैं. यह फिल्म 2023 के अंत में 22 दिसंबर को रिलीज होगी
4. Tiger 3
सलमान खान की गेस्ट अपीयरेंस SRK की पठान में होगी और Salman की Tiger 3 में पठान का कैमियो होगा।
5. Hay Ram Remake
कमल हसन द्वारा लिखी गई और निर्देशित फिल्म हे राम के राइट्स SRK ने खरीद लिए हैं. यह फिल्म नाथूराम गोडसे द्वारा महात्मा गांधी की हत्या पर आधारित फिल्म है. कहा जा रहा है कि SRK इस फिल्म में वही रोल करेंगे जो कमल हसन ने किया था
6. Operation Khukhri
आशुतोष गोवारिकर द्वारा निर्देशित फिल्म ऑपरेशन खुखरी में भी SRK नज़र आने वाले हैं इस फिल्म की कहानी IAF के द्वारा किए गए Operation Khukhri पर बेस्ड है.
7. Izhaar
संजय लीला भंसाली जिस फिल्म को शुरू करने के लिए 7 साल से इन्तज़ार कर रहे थे वो पूरा होने वाला है. इस फिल्म की कहानी ऐसे लड़के पर आधारित है जो इंडिया से साइकल चलकर नॉर्वे तक का सफर पूरा करता है वो भी अपनी प्रेमिका से इजहार करने के लिए। यह असली घटना पर आधारित फिल्म है. संजय लीला भंसाली इस फिल्म को सिर्फ SRK के साथ ही करना चाहते हैं
8. Shimit Amin's next
चक दे इंडिया जैसी फिल्म देने वाले डायरेक्टर शिमित अमिन के साथ शाहरुख़ खान एक और प्रोजेक्ट में काम कर रहे हैं. लेकिन इस फिल्म के बारे में ज़्यादा डिटेल सामने नहीं आई है. कहा जा रहा है कि यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म होगी
9. Rahul Dholakia's next
शाहरुख़ को Raees जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाले निर्देशक Rahul Dholakia के साथ SRK नए प्रोजेक्ट में काम करने वाले हैं. फिल्म मेकर ने कहा है कि हम कुछ ऐसा करने वाले हैं जो दोनों में से किसी ने भी कभी नहीं किया।