Upcoming Bollywood Movies : थैंक गॉड के बाद, रिलीज होंगी ये धमाकेदार मूवीज, महीनेभर नॉनस्टॉप मनोरंजन

Upcoming Bollywood Movies: दिवाली के बाद फिल्मों का सिलसिला शुरू होने वाला है, और काफी ज्यादा अवेटेड मूवीज भी रिलीज होंगी।;

Update: 2022-10-24 04:29 GMT

Upcoming Bollywood Movies : दिवाली के साथ ही मनोरंजन का सिलसिला शुरू हो गया है, और ये सिलसिला दो से तीन महीने तक नॉनस्टॉप चलने वाला है क्यूंकि इस साल ही काफी बड़ी और अवेटेड Bollywood Movies रिलीज होने वाली हैं, इन्ही फिल्मों के साथ Bollywood की वापसी के कयास लगाए जा रहें हैं।

मूवीज को देखकर आप जी भर के हंसने वाले हैं, और डरने भी वाले हैं और एन्जॉय भी करने वाले हैं। क्यूंकि Upcoming Movies की लिस्ट में Horror Comedy और Murder Mystery ड्रामा जैसी मोस्ट अवेटेड फिल्मों के पार्ट 2 भी शामिल हैं। आइए जानते हैं Upcoming Bollywood Movies के नाम ;

 Upcoming Bollywood Movies In November

थैंक गॉड 

Thank God Movie Release Date : यह फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज होगी। 

Thank God Movie Starcast : थैंक गॉड मूवी में अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, और रकुलप्रीत लीड रोल में दिखाई देंगी।

रामसेतु 

Ramsetu Movie Release Date : यह फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज होगी। 

Ramsetu Movie Starcast : अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म (Akshay Kumar Upcoming Movie) रामसेतु इस साल 25 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है। जो की अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉड के साथ क्लैश होगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडीज और नुशरत भरुचा दिखाई देंगी। 

फ़ोन भूत 

Phone Bhoot Movie Release Date : यह फिल्म 4 नवम्बर को रिलीज होने जा रही है। 

Phone Bhoot Movie Starcast : इस फिल्म की स्टारकास्ट में कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान दिखाई देंगे। यह कैटरीना कैफ की हॉरर कॉमेडी फिल्म होने वाली है।  

डबल एक्सएल 

Double XL Movie Release Date : यह फिल्म 4 नवम्बर को रिलीज होगी। 

Double XL Movie Starcast : सोनाक्षी सिन्हा, हुमा कुरैशी। 

मिली 

Mili  Movie Release Date : 4 नवम्बर को रिलीज होने वाली है। 

Mili XL Movie Starcast : जान्हवी कपूर, सनी कौशल। 

ऊंचाई 

Uunchai Movie Release Date : 4 नवम्बर 

Uunchai  Movie Starcast : अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, परिणीति चोपड़ा, नीना गुप्ता दिखाई देंगे। 

दृश्यम 2 

Drishyam 2 Movie Release Date : 18 नवम्बर को दृश्यम का पार्ट 2 रिलीज होने वाली है।

Drishyam 2 Movie Starcast : अजय देवगन, तब्बू।

भेड़िया 

Bhediya Movie Release Date : 25 नवम्बर 

Bhediya Movie Starcast : वरुण धवन, कृति सैनन। 

Tags:    

Similar News