Upcoming Blockbuster Movies 2023: अपकमिंग फ़िल्में जिनका ब्लॉकबस्टर होना फिक्स है
Upcoming Big Budget Movies: बॉलीवुड की ऐसी फ़िल्में रिलीज हो रही हैं जो 500 से 1000 करोड़ का बिज़नेस कर सकती हैं;
Upcoming Blockbuster Movies 2023: बीता हुआ साल Bollywood के लिए बहुत खराब रहा, अगर Brahmastra: Shiva और Drishyam 2 ना रिलीज हुई होती तो साल 2022 बॉलीवुड के इतिहास में सबसे बेकार साल माना जाता। हालांकि 2023 में इसका ठीक उल्टा हुआ साउथ की फ़िल्में उतना अच्छा नहीं कर पाईं जितना Bollywood की सिर्फ एक फिल्म Pathaan ने कर दिया। लेकिन पठान के बाद भी ऐसी-ऐसी बॉलीवुड फिल्म रिलीज हो रही हैं जो 100% ब्लॉक बस्टर होंगी
Upcoming Big Bollywood Movies 2023
Jawan
220 करोड़ रुपए के बजन में बनी Shahrukh Khan स्टारर और इटली कुमार डायरेक्शनल फिल्म जवान 2 जून को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में इतना एक्शन है कि SRK ने इससे पहले कभी ऐसा कुछ नहीं किया। Pathaan तो ट्रेलर था असली पिक्चर तो अब जवान में दिखाई जाएगी
Adipurush
प्रभास की आदिपुरुष 16 जून को रिलीज होने वाली है. भले ही लोग इस फिल्म के VFX को क्रिटिसाइज़ कर रहे हैं मगर इतना तो पक्का है कि रामायण पर बेस्ड इस फिल्म को हर कोई देखने जाने वाला है. मेकर्स ने दावा किया है कि VFX में हुई गलतियों को सुधार दिया गया है
Animal
संदीप रेड्डी वेंगा के डायरेक्शन में बनी रणबीर कपूर की एनिमल में आप Ranbeer का वो अवतार देखने वाले हैं जिसकी कभी कल्पना नहीं की होगी। इस फिल्म में इतना खून-खराबा है कि शायद आप बच्चों के साथ इसे ना देख पाएं। ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी
Tiger 3
इस साल 10 नवंबर को रिलीज हो रही Tiger 3 का इंतजार तो हर कोई कर रहा है. सलमान खान और कटरीना कैफ की जोड़ी को कौन देखना नहीं चाहेगा? इस फिल्म में शाहरुख़ खान का भी रोल है वो टाइगर की मदद करने के लिए पठान के रूप में नज़र आएँगे
Dunki
राजकुमार हिरानी और शाहरुख़ खान पहली बार किसी एक फिल्म में साथ काम कर रहे हैं. डंकी नाम की इस फिल्म में कॉमेडी के साथ भरपूर एक्शन होने वाला है.