Upcoming Big Budget Movies: ब्रह्मास्त्र से लेकर आदिपुरुष तक, मेकर्स ने इन फिल्मों को बनाने में पानी की तरह पैसा बहाया
Upcoming Big Budget Movies: ऐसी 5 बड़े बजट की फ़िल्में रिलीज होने वाली हैं जिनमे पैसा लगाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी गई;
Upcoming Big Budget Movies: फिल्मों में पीट के पैसा लगाने के मामले में Hollywood को कोई छु नहीं सकता है लेकिन अब इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में भी ऐसी फ़िल्में बनने लगी हैं जिनमे पैसा पानी की तरह बहाया जाता है. बाहुबली फिल्म बनने के बाद लोगों को यह बात समझ में आई है कि फिल्म में जितना पैसा लगाओगे उससे ज़्यादा पैसा मिलेगा। हालांकि ये लॉजिक तभी काम करता है जब फिल्म की कहानी अच्छी हो
ऐसी 5 मूवीज रिलीज होने वाली हैं जो बड़े बजट को ध्यान में रखकर फिल्माई गई हैं. मतलब प्रोड्यूसर्स ने दिल खोलकर पैसा फंसाया है. क्योंकि उन्हें इस बात का विश्वास है कि उनकी फिल्म लागत से ज़्यादा पैसा कमाकर देगी
बड़े बजट की फ़िल्में जो रिलीज होने वाली हैं
Upcoming Big Budget Movies:
ब्रह्मास्त्र का कितना बजट है
Brahmastra Budget: ब्रह्मास्त्र फिल्म में काफी ज़्यादा मात्रा में हाई लेवल ग्राफिक्स और VFX का इस्तेमाल किया गया है. इसी लिए इस फिल्म का बजट बॉलीवुड की उन तमाम फिल्मों से ज़्यादा है जिन्हे अबतक बिग बजट मूवी कहा जाता था. RRR के बाद ब्रह्मास्त्र इस साल की सबसे बड़े बजट वाली फिल्म है. ब्रह्मास्त्र का बजट 410 करोड़ रुपए है
आदिपुरुष का बजट
Adipurush Budget: बाहुबली फेम प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म आदिपुरुष अगले साल जनवरी में रिलीज होगी। यह फिल्म रामायण पर बेस्ड है और इस फिल्म में रावण का रोल सैफ अली खान कर रहे हैं. बता दें कि आदिपुरुष का बजट 450 करोड़ रुपए है
टाइगर 3 का बजट
Tiger 3 Budget: सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 अगले साल रिलीज होने वाली है. फैंस सलमान खान और कटरीना कैफ को देखने के लिए काफी वक़्त से इंतज़ार कर रहे हैं. इस बार फिल्म का बजट पिछली दोनों टाइगर वाली फिल्मों को मिलाकर जोड़ा जाए तो उससे भी ज़्यादा है. पता चला है कि टाइगर 3 का बजट 350 करोड़ रुपए है
PS-1 का बजट
PS-1 Release Date: मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियन सेलवन यानी PS-1 इसी सितम्बर के महीने में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में विक्रम और ऐश्वर्या राय हैं. PS-1 भारत की दूसरी सबसे बड़े बजट वाली फिल्म है. PS 1 का बजट 500 करोड़ रुपए है. और भारत की सबसे महंगी फिल्म रोबोट 2.0 है जिसका बजट 545 करोड़ था
बड़े मियां छोटे मियां का बजट
Bade Miyan Chote Miyan Budget: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपए है