Tiger Shroff Spider Man बनते-बनते रह गए! एक्टर ने बताया स्पाइडर मैन के ऑडिशन में उनके साथ क्या बर्ताव हुआ

Tiger Shroff Spider Man Audition Clip: टाइगर श्रॉफ Hollywood की सुपरहीरो फिल्म Spiderman के ऑडिशन के लिए गए थे मगर रिजेक्ट हो गए

Update: 2022-10-02 08:35 GMT

Tiger Shroff Spider Man Audition Video: बॉलीवुड के रैम्बो यानी टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) को स्पाइडरमैन (Spider Man) बनना था. लेकिन वो बनते-बनते रह गए. Heropanti और War जैसी एक्शन मूवी देने के बाद टाइगर हॉलीवुड की फिल्मों में काम करना चाहते थे. इसी लिए वह MCU के बुलावे पर SpiderMan के ऑडिशन में गए थे. लेकिन लास्ट राउंड में पहुंच कर वे रिजेक्ट हो गए. 

वैसे Tiger Shroff पहले भी Indian Superhero फ़्लाइयिंग जट्ट (Flying Jatt) का रोल कर चुके हैं. जिसका सीक्वल न बनाकर मेकर्स ने जनता पर उपकार किया है. खैर अपन टाइगर श्रॉफ के स्पाइडरमैन ऑडिशन की बात करते हैं. 

आपको याद होगा कि सबसे पहले 2002 में स्पाइडरमैन आई थी जिसमे Tobey Maguire ने स्पिडरमैन का रोल किया था उसके बाद Andrew Garfield और अंत में Tom Holland ने स्पिडरमैन का रोल किया। इसके बाद ये -अलग मल्टीवर्स के स्पाइडरमैन एकसाथ 2021 में आई Spiderman No Way Home में दिखाई दिए थे 

NYH में था Indian Spiderman का किरदार 

पहले Spiderman NYH के मेकर्स ने फिल्म में इंडियन स्पाइडरमैन को भी साथ लाने का प्लान बनाया था. लेकिन किसी इंडियन एक्टर ने इस रोल को करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। सिवाए टाइगर श्रॉफ के. Tiger Spiderman के ऑडिशन के लिए अमेरिका निकल लिए. उन्होंने अपना ऑडिशन भी दिया और अंतिम राउंड तक पहुंच भी गए. 

टाइगर ने बताया मैंने NYH के लिए कास्टिंग डायरेक्टर्स को अपने क्लिप्स सेंड किए, वो मेरा एक्शन देखकर काफी खुश हुए थे. मैंने उनसे कहा था - मैं आपके VFX का काफी पैसा बचा सकता हूं, क्योंकी वो सब चीज़े में ऐसे ही कर लेता हूं जो कि एक स्पाइडरमैन करता है. लेकिन बाद में मेकर्स ने इंडियन स्पाइडरमैन को स्क्रीन में दिखाने का प्लान कैंसिल कर दिया और टाइगर श्रॉफ स्पाइडरमैन बनते-बनते रह गए. 

Tiger Shroff Upcoming Movies 

टाइगर श्रॉफ कभी Hollywood फिल्म में दिखाई देंगे या नहीं ये तो मालूम नहीं मगर उनकी अगली फिल्म Ganapath जरूर आने वाली है जिसमे कृति सेनन साथ में होंगी। गनपथ 23 दिसम्बर को रिलीज होगी 


Tags:    

Similar News