Akshay Kumar और रेखा की इस इंटीमेट सीन ने तोड़े थे सारे रिकॉर्ड, Kiss करते-करते सच में प्यार कर बैठी थी Rekha, देखिए वीडियो
Akshay Kumar और रेखा की इस इंटीमेट सीन ने तोड़े थे सारे रिकॉर्ड, Kiss करते-करते सच में प्यार कर बैठी थी Rekha, देखिए वीडियो ! This intimate scene of Akshay Kumar and Rekha broke all the records, Rekha was really in love while kissing, watch video;
Akshay Kumar बॉलीवुड के मशहूर एक्टर है. अक्षय कुमार को बॉलीवुड का खिलाड़ी भी कहा जाता है. Akshay Kumar अपनी फिल्मो को लेकर हमेशा चर्चे में रहते है. फिल्मो के अलावा अक्षय कुमार के अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे है. बता दे की शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन से लेकर कई एक्ट्रेस को अक्षय कुमार ने डेट किया है. लेकिन अपने से बड़ी एक्ट्रेस Rekha के साथ उनके अफेयर के चढ़े आज भी मशहूर है.
Akshay Kumar की सबसे शानदार फिल्म थी 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' जो आज भी दर्शको के दिल और दिमाग में छाई हुई है. 26 साल पहले आई ये फिल्म सुपरहिट हुई थी. इस फिल्म के सीन ने सभी का दिल जीता था. शुरू से लेकर लास्ट तक के हर सीन आपको मजा दिलाएगी. फाइट के अलावा अक्षय कुमार के इस फिल्म में बोल्डनेस की भरमार है.
Akshay Kumar और Rekha के बीच अपनाए गए बोल्ड सीन और रोमांस की चर्चा आज तक लोगो के बीच हो रहो है. बता दे की इस फिल्म में रेखा और अक्षय के अलावा रवीना टंडन भी थी. उस वक़्त रवीना अक्षय कुमार की प्रेमिका हुआ करती थी. बताया जाता है की फिल्म में रेखा और अक्षय के बीच इंटीमेट सीन शूट और Kiss करते-करते अक्षय और रेखा सच में नजदीक आने लगे.
Akshay Kumar और Rekha की बढ़ती नजदीकियां रवीना के आँख में खटकने लगी. इस बीच और यही बात रवीना को एक आंख नहीं सुहाई. इसी वजह से रवीना टंडन और रेखा के बीच भी एक बार लड़ाई भी हुई. बताया जाता है की दोनों अक्षय और रवीना शादी करने वाले थे लेकिन रेखा के कारण दोनों के बीच दरार पैदा हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय को रेखा का मिलना जुलना शुरू हो गया और सच में अक्षय के साथ रेखा का रोमांस रवीना ने अपनी आँखों से देखा. बताया जाता है की इस फिल्म के बाद दोनों अलग हो गए थे।