प्राइवेट फोटो लीक होने पर फूट-फूट कर रोई थी ये एक्ट्रेस, कहा था पूरी दुनिया में आग लगा दूंगी
प्राइवेट फोटो लीक होने पर फूट-फूट कर रोई थी ये एक्ट्रेस, कहा था पूरी दुनिया में आग लगा दूंगी ! This actress cried bitterly after the private photo was leaked, said that I will set the whole world on fire;
अनुष्का शेट्टी ने अपने अभिनय के बल पर साउथ इंडस्ट्री में अपनी अच्छी खासी पहचान बना रखी है।इन्होंने साउथ इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्में की है।अनुष्का के चाहने वाले की लिस्ट कहीं लंबी है। अनुष्का अपनी फिल्म और निजी जिंदगी को लेकर अक्सर लाइमलाइट में बने रहती हैं। यही वजह है कि लोग उन पर प्यार लुटाने के साथ-साथ कई बार उन्हें ट्रोल करने से बाज नहीं आते। अनुष्का हिंदी सिनेमा की फिल्म बाहुबली में शानदार एक्टिंग किया है। मौजूदा समय में ये करीब 40 वर्ष की है। इनके मैरिटल स्टेटस का जिक्र करे तो ये अभी तक सिंगल है। इनका नाम साउथ के जाने-माने अभिनेता प्रभास के साथ भी जुड़ता आया है।
खूबसूरत दिखने के लिए प्लास्टिक सर्जरी कराई
अनुष्का शर्मा की एंट्री बॉलीवुड में बाहुबली से हुई थी। ऐसा सुनने में आता है कि अनुष्का ने खूबसूरत दिखने के लिए प्लास्टिक सर्जरी का भी सहारा लिया है। इन्होंने अपने पिछले हिस्से और नेवल एरिया का फैट इसके सहारे कम करवाया है।
अनुष्का शेट्टी की फोटो सोशल मीडिया पर अक्सर छाई रहती है।इनकी साउथ इंडस्ट्री में ही नहीं बड़े बल्कि बॉलीवुड में भी अच्छे खासे प्रशंसक है। पिछले कई सालों से साउथ इंडस्ट्री के प्रति लोगों का रुझान काफी बढ़ गया है। गूगल पर अनुष्का शर्मा मोस्ट सर्च अभिनेत्री के रूप में जानी जाती है। इनकी अपडेट पाने के लिए सोशल मीडिया यूजर अक्सर इंटरनेट पर इनके सोशल मीडिया अकाउंट को खंगालने नजर आते हैं। खूबसूरती के लिहाज से अनुष्का बॉलीवुड की अभिनेत्री अभिनेत्रियों को भी मात देती है।
इस वजह से शर्मिदगी झेलनी पड़ी
असल में अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी की प्राइवेट फोटो लीक हो जाने की वजह से काफी शर्मिदगी झेलनी पड़ी थी। अनुष्का का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वो नहाती हुई दिख रही है। लेकिन बाद में ये बाते खुलकर आई कि वो अनुष्का नही बल्कि उनके ही जैसी कोई और लड़की है। लेकिन इस वजह से अनुष्का को सोशल मीडिया पर उन्हें बेहद शर्मिंदा होना पड़ा।
अनुष्का के चुनिंदा फिल्मी प्रोजेक्ट
बाहुबली में अभिनय करने के लिए अनुष्का शेट्टी ने अच्छी खासी फीस चार्ज की थी। साउथ में इनको आखिरी बार फिल्म 2018 में भागमती देखा गया। ये फिल्म सुपर हिट साबित हुई । इन फिल्मों के अलावा अनुष्का को रुद्रमादेवी, मिर्ची और अरुंधति जैसी कई बड़ी फिल्मों में देखा गया।