The Vaccine War Release Date: विवेक अग्निहोत्री की नई फिल्म द वैक्सीन वॉर कब रिलीज होगी
The Vaccine War Release Date: विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) कहते हैं कि द वैक्सीन वॉर सच्ची कहानी पर आधारित है (The Vaccine War is Based on a True Story)
The Vaccine War Release Date: द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) की नई फिल्म द वैक्सीन वॉर (The Vaccine War) का फर्स्ट लुक जारी हो गया है. डायरेक्टर ने अपने जन्मदिन के मौके पर The Vaccine War को अनाउंस किया और फिल्म के बारे में जानकारी दी.
Vivek Agnihotri ने ट्वीट करते हुए लिखा- द वैक्सीन वॉर- ऐसे युद्ध की कहानी जो आपको मालूम नहीं मगर भारत ने लड़ी और विज्ञान, हिम्मत व भारतीय मूल्यों से जीती भी. आगे उन्होंने बताया कि The Vaccine War 11 भाषाओँ में रिलीज होगी
द वैक्सीन वॉर 11 भाषाओं में रिलीज होगी
The Vaccine War to release in 11 languages: डायरेक्टर ने बताया कि द वैक्सीन वॉर भारत की ऐसी पहली फिल्म होगी जो एक साथ 11 भाषाओं में रिलीज होगी। इसे इंग्लिश, मराठी, गुजराती, हिंदी, पंजाबी, मलयालम, कन्नड़, तेलगु, तमिल, बंगाली और भोजपुरी में रिलीज किया जाएगा
क्या द वैक्सीन वॉर असली घटना पर आधारित है
Is The Vaccine War Based On Real Events: वैक्सीन वॉर फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म के पोस्टर में एक वैक्सीन की बॉटल दिखाई दे रही है. जिसमे लिखा है I am Buddha Presents The Vaccine War The True Story. इस फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने निर्देशित किया है और उनकी पत्नी पल्लवी जोशी प्रोड्यूसर हैं.
द वैक्सीन वॉर रिलीज डेट
The Vaccine War Release Date: यह फिल्म अगले साल 15 अगस्त के मौके पर रिलीज होगी