एक्टर रवि किशन के घर हुआ अनर्थ, इस शख्स की हुई मौत, किशन का रोते-रोते हुआ बुरा हाल

मशहूर एक्टर रवि किशन के बड़े भाई रमेश किशन का हुआ निधन.;

Update: 2022-03-30 13:53 GMT

Bhojpuri actor, ravi kishan, ravi kishan brother, ravi kishan brother passes away, ravi kishan news, ramesh kishan, Entertainment News in Hindi, Bollywood News in Hindi, Bollywood Hindi News, Ravi Kishan brother died, Ramesh Kishan, Ramesh Kishan died, Bollywood news: मशहूर एक्टर एवं गोरखपुर सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) के बड़े भाई रमेश किशन (Ramesh Kishan) का बीमारी के चलते महज 52 वर्ष की आयु में ही निधन हो गया है। बड़े भाई के निधन की जानकारी अभिनेता ने खुद ट्वीट करके दी है। बड़े भाई को खोने का दर्द अभिनेता में साफ छलक रहा है।

बड़े भाई का जाना पीड़ा दायक

एक्टर रवि किशन ने अपने बड़े भाई के निधन पर ट्वीट किया, उन्होने लिखा है 'दुःखद समाचार..! आज मेरे बड़े भाई श्री रमेश शुक्ला जी का एम्स हॉस्पिटल दिल्ली में निधन हो गया है. बहुत कोशिश की पर बड़े भाई को नहीं बचा सका, पिता जी के बाद बड़े भाई का जाना पीड़ा दायक, महादेव आपको अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें. कोटि कोटि नमन. ओम शांति.'


कैंसर से थे पीड़ित

रवि किशन के बड़े भाई रमेश किशन कैंसर और कई अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे। उनका दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां पर इन्होंने अंतिस सांस ली. रवि किशन के भाई रमेश मुख्य रूप से जौनपुर जिले में केराकत कोतवाली क्षेत्र के बिसुई बराई गांव के निवासी हैं। उनका शव दिल्ली से वाराणसी लाया जाएगा, जहां पर गंगा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Tags:    

Similar News