उर्फी जावेद का ड्रेस देख भड़क गया गार्ड, जाने से रोका, देखिए Video

उर्फी जावेद का ड्रेस देख गार्ड भड़क गया.;

Update: 2022-03-28 12:22 GMT

नई दिल्ली: सोशल मीडिया में धमाल मचाने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) को देख उनके फैंस हैरान रह जाते है. उर्फी जावेद बेहद ही कम समय में लाइमलाइट में आ गई हैं. उर्फी जावेद के घर से बाहर निकलते ही फोटोग्राफर और पैपराजी की लाइन लग जाती है. कभी-कभी तो उर्फी जावेद परेशान भी हो जाती है.  

ड्रेस से रहती है हमेशा परेशान 

उर्फी जावेद अपने बोल्डनेस बनाए रखने के लिए नए-नए तरह के ड्रेस को पहनती है. जिसके चलते उन्हें कठनाईयो का सामना भी करना पड़ता है/ उर्फी जावेद को कई लोग पसंद तो करते है लेकिन कुछ लोग उनसे नफरत भी करते है. 



गार्ड ने रोका तो हो गई गुस्सा 

उर्फी जावेद एक गार्ड के ऊपर भड़क जाती है. जानकारी के मुताबिक जैसे ही वो कार से उतरती है उन्हें पैपराजी घेर लेता है. इस दौरान गार्ड उर्फी जावेद को कुछ कमेंट कर देता है जिसके बाद उर्फी जावेद गुस्सा हो जाती है और गार्ड को कुछ कहने लगती है. हमेशा मुश्कुराने वाली उर्फी को पहली बार इतने गुस्से में देखा गया. उर्फी जावेद की नाराजगी का ये वीडियो पल भर में वायरल हो गया. 


उर्फी जावेद शॉर्ट ड्रेस पहन कर आती है जिसमे बहुत ही बड़ा कट था जिसे उर्फी ने एक पिन के सहारे रोका हुआ था. इस लुक को देख उनके फैंस उनके दीवाने हो गए. 

Tags:    

Similar News