सोमनाथ पर गजनवी के हमले पर बनी फिल्म 'The Battle Story Of Somnath' का टीजर रिलीज
इतिहास से भी पुराने सोमनाथ मंदिर को इस्लामिक आक्रांता महमूद गजनवी ने तोड़ डाला था. इसी कहानी पर 'The Battle Story Of Somnath' फिल्म बनी है
'The Battle Story Of Somnath': द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक, इतिहास से भी पुराने गुजरात के सोमनाथ मंदिर और इस मंदिर पर हमला करने के लिए आए इस्लामिक आक्रांता महमूद गजनवी पर फिल्म बन रही है. इस फिल्म का नाम है 'द बैटल स्टोरी ऑफ़ सोमनाथ'. प्राचीन मंदिर को बचाने के लिए हजारों लोगों ने अपना बलिदान दिया था, गजनवी की सेना से बड़ा युद्ध लड़ा था 'The Battle Story Of Somnath' उसी युद्ध पर आधारित एनिमेटेड फिल्म है जिसका टीजर रिलीज हो गया है.
'The Battle Story Of Somnath' एक पैन इंडिया फिल्म है जिसे 12 भाषाओँ में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म का प्रोडक्शन 2 Idiots के बैनर तले हुआ है. फिल्म के निर्माता मनीष मिश्रा हैं और सह निर्माता रंजीत शर्मा हैं. इस फिल्म की कहानी लिखने और निर्देशन का काम अनूप थापा ने किया है.
टीजर में बताया गया है कि सबसे पहले सोमनाथ मंदिर का निर्माण भगवान चंद्रदेव ने सोने (Gold) से किया था. उनके बाद त्रेतायुग में रावण ने यह मंदिर पीतल से बनवाया था और द्वापरयुग में श्रीकृष्ण ने सोमनाथ मंदिर का निर्माण लड़की से करवाया था. लेकिन 1025 ईस्वी में इस्लामिक आक्रांता महमूद गजनवी ने सोमनाथ मंदिर पर हमला कर दिया।
उसका मकसद सिर्फ मंदिर के धन को लूटना नहीं बल्कि हिंदुओं की आत्मा का मसल देना था. गजनवी की सेना से लड़ने के लिए किसी राजा की सेना ने नहीं बल्कि आम लोगों ने लोहा लिया था. इस युद्ध में 50 हजार लोगों ने बलिदान दिया था. लेकिन अंत में गजनवी युद्ध जीत गया और मंदिर को लूटने के बाद उसने प्राचीन शिवालय को ध्वस्त कर दिया और शिवलिंग को तोड़ डाला। जिसके बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल ने मंदिर का पुनर्निर्माण कराया था
द बैटल स्टोरी ऑफ़ सोमनाथ के निर्मता का कहना है कि यह फिल्म गजनवी द्वारा सोमनाथ मंदिर में किए गए आक्रमण पर आधारित है. यह एक ऐतिहासिक फिल्म है लेकिन लीग से हटकर है. यह ऐसी गाथा है जिसे भुला दिया गया और इतिहासकारों ने गलत तरीके से पेश किया। फिल्म बनाने के पीछे का मकसद यही है कि हर भारतीय को इसकी सच्चाई मालूम होनी चाहिए
द बैटल स्टोरी ऑफ़ सोमनाथ रिलीज डेट
The Battle Story Of Somnath Release Date: फ़िलहाल इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है, जो फिल्म के प्लाट को बताता है. अभी इस फिल्म की रिलीज डेट रिवील नहीं की गई है.