Swara Bhasker Marriage In Hindi: एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने रचाई शादी, ये है दूल्हा?

Swara Bhasker Marriage: एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने सपा नेता फहाद अहमद से शादी करने की जानकारी सोशल मीडिया में दी;

Update: 2023-02-17 05:36 GMT

Swara Bhasker Marriage: एक्ट्रेस स्वरा भाष्कर ने सपा नेता फहाद अहमद से शादी कर ली है। उन्होने इसकी जानकारी सोशल मीडिया में पोस्ट शेयर करके लोगो को दी है, हांलाकि उनके शादी को तकरीबन 10 दिन हो रहे है और उन्होने 6 जनवरी को कोर्ट मैरिज किया था, लेकिन इसकी जानकारी 16 जनवरी को दी है। उन्होने सोशल मीडिया में पोस्ट शेयर कर शादी एवं अपनी प्रेम कहानी को भी शेयर किया है।

2019 में हुई थी दोनों की मुलाकात

स्वरा ने पोस्ट के जरिए बताया कि फहाद अहमद से 2019 में उसकी मुलकात हुई थी। प्रोटेस्ट के दौरान दोनों में हुई दोस्ती के बाद बातचीत होने लगी। स्वरा ने बताया कि 2020 में फहाद ने अपनी बहन की शादी में उसे इन्वाइट किया था, तब उसने कंहा था कि वह सूटिंग के चलते नही आ पाएगी, लेकिन कसम है तुम्हारी शादी में जरूर आउगी। बीते दो वर्षो में दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई, तो वही दोनों ने 6जनवरी को कोर्ट मैरिज करके अपनी इस लव स्टोरी को एक रिश्ते का नाम दे दिया।

जन्मदिन पर शादी की बात

फहाद का 2 जनवरी को जन्मदिन था। इस दौरान स्वरा ने जन्मदिन की बधाई देते हुए फोटो ट्रवीट किया था। जिसमें उन्होने लिखा जन्मदिन मुबारक फहाद मिया, भाई का कांनफिडेस बरकरार रहें, खुश रहों, आबाद रहों, उम्र हो गई है शादी कर लों।

शर्मा से ब्रेकअप के बाद फहाद से नजदीकी

स्वरा भष्कार का इससे पहले राइटर हिमांशु शर्मा से डेटिंग की खबरें आती रही है। दोनों 5 वर्ष तक साथ रहे और 2019 में उनका ब्रेकअप हो गया था। इसके बाद सपा नेता फहाद अहमद से मुलाकात और बातचीत के दौरान स्वरा उन्हे अपना दिल दे बैठी और अब कोर्ट मैरिज करके रिश्ते को पक्का कर लिया है।


चर्चाओं में रही है स्वरा

अपने वक्तव्यों को लेकर स्वरा अक्सर चर्चाओं में रही है। वे सरकार के खिलाफ बोलती हुई नजर आती है। उन पर कई बार केस भी लग चुके है। हाल ही में उन्होने पठान फिल्म को लेकर उठे विवाद के दौरान भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए कंहा था कि नेताओं को अभिनेत्रियों के कपड़े देखने से फुर्सत ही नही मिलती, तो वे काम क्या करेगें।

ज्ञात हो कि स्वरा भाष्कर बेव सीरिज सहित कई फिल्मों में काम कर चुकी है। उनकी राजनीति में भी गहरी रूचि रही है, शायद यही वजह रही कि वे राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा में वे शामिल रही तो वही सपा महाराष्ट्र युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष फहाद अहमद के साथ अब शादी करके राजनैतिक व्यक्ति से रिश्ता जोड़ ली है।

Tags:    

Similar News