27 किसिंग सीन देकर सुशांत सिंह और परिणीति चोपड़ा की हालत हो गई थी नाजुक, Parineeti ने कहा था की मल्लिका-इमरान हाशमी ने 17 चुम्बन किए थे और हमसे...

27 किसिंग सीन देकर सुशांत सिंह और परिणीति चोपड़ा की हालत हो गई थी नाजुक, Parineeti ने कहा था की मल्लिका-इमरान हाशमी ने 17 चुम्बन किए थे और हमसे! Sushant Singh and Parineeti Chopra were in critical condition by giving 27 kissing scenes, Parineeti had said that Mallika-Emraan Hashmi had kissed 17 and;

Update: 2022-07-20 12:38 GMT

मल्लिका शेरावत और इमरान हाशमी ने फिल्म मर्डर में बोल्ड सीन देकर हड़कंप मचा दिया था. बता दे की इस फिल्म में मल्लिका और इमरान हाशमी ने 17 से ज्यादा चुंबन देकर बवाल मचा दिया था. वही अब तक की बॉलीवुड की फिल्मो में ये सबसे ज्यादा चुंबन थे. लेकिन आपको बता दे की इस रिकॉर्ड को एक्ट्रेस परणीति चोपड़ा और मृतक सुशांत सिंह राजपूत ने तोडा था. बता दे की सुशांत सिंह राजपूत इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन आज भी उनके चर्चे लोगो के जुबान है. 

हीरो-हिरोईन के बीच में एक-दो नहीं बल्कि पूरे 27 चुंबन दृश्य है.  ऐसे में सींस के बारे में बात करते हुए सुशांत और परिणिति दोनों ने कहा है कि फिल्म की कहानी की डिमांड थी लिपलॉक सींस इसलिए फिल्म में हमने यह सब किया। फिल्म में जबरदस्ती कुछ भी ठूंसा नहीं हुआ है. 

किसिंग सीन के मामले में तो सुशांत सिंह -परिणिति ने मल्लिका और इमरान हाशमी का रिकार्ड तोड़ दिया है देखते हैं कि फिल्म देखने के बाद लोग उन्हें क्या इनाम देते हैं। मालूम हो कि मल्लिका शेरावत ने अपनी पहली फिल्म ख्वाहिश में 17 चुंबन दृश्य देकर रिकार्ड बनाया था जबकि इमरान हाशमी की हर एक फिल्म में एक से ज्यादा लिपलॉक सीन होते हैं.  एक्ट्रेस परणीति ने कहा था की हमने तो इमरान और मल्लिका के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. इस तरह की सीन करना बेहद मुश्किल होता है. 

Tags:    

Similar News