Sunil Shetty ने Yogi Adityanath से कहा- अब आप ही हमारी मदद कर सकते हैं

Sunil Shetty said Yogi Adityanath Video: सुनील शेट्टी का योगी आदित्यनाथ से बात करने हुए वीडियो भी सामने आया है;

Update: 2023-01-06 08:37 GMT

Sunil Shetty Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) दो दिन के मुंबई दौरे पर गए थे. गुरुवार को वह तमाम बॉलीवुड हस्तियों से मिले और उत्तर प्रदेश फिल्म सिटी (UP Film City) में शूटिंग और इन्वेस्टमेंट को लेकर चर्चा की. लेकिन इस चर्चा से ज़्यादा सुर्ख़ियों में रही सुनील शेट्टी और योगी आदित्यनाथ के बीच हुई बात. Sunil Shetty ने UP CM से Boycott Bollywood ट्रेंड को रोकने की अपील की और उनसे मदद मांगी 

सुनील शेट्टी ने योगी आदित्यनाथ से क्या कहा? 

What did Sunil Shetty say to Yogi Adityanath: योगी आदित्यनाथ गुरुवार को अक्षय कुमार, जैकी श्रॉफ, मनमोहन शेट्टी, रवि किशन, राजपाल यादव, राजकुमार संतोषी और सुभाष घई जैसे एक्टर्स और फिल्ममेकर्स से मिले. अक्षय के साथ मीटिंग के बाद मुंबई के ताज होटल में योगी की मुलाकात सुनील शेट्टी से हुई. सुनील शेट्टी उनसे बॉलीवुड को बचाने में मदद मांगी.

'जो Boycott Bollywood नाम का हैशटैग चल रहा है ये रुक सकता है, आपके कहने से. ये बात फैलनी जरूरी है कि फिल्म इंडस्ट्री अच्छा काम कर रही है. कुछ बुरे लोग हर जगह होते हैं. मगर उनकी वजह से पूरी इंडस्ट्री को बदनाम नहीं किया जाना चाहिए। आजकल लोगों को लगता है कि बॉलीवुड अच्छी जगह नहीं है. मगर हमने यहां कितनी अच्छी फ़िल्में बनाई हैं. मैं कई अच्छी फिल्मों का हिस्सा रहा हूं. मैंने बॉर्डर फिल्म में काम किया था. वो अच्छी फिल्म थी. हमें साथ आकर Boycott Bollywood जैसे हैशटैग से निजात पान के लिए काम करना चाहिए। हमें ये समझना चाहिए कि इस ट्रेंड को कैसे रोका जाए. 

मैं अगर आज सुनील शेट्टी हूं तो यूपी और वहां के फैंस की वजह से हूं. अगर आप इस मामले में लीड करेंगे तो ये ट्रेंड जरूर खत्म हो जाएगा। ये बहुत जरूरी है कि बॉलीवुड के ऊपर जो धब्बा लगा है उसे हटाया जाए. मैं इस चीज़ को लेकर काफी इमोशनल हूं. दुःख होता है यह बोलने पर की यह हमारे पर एक कलंक है. क्योंकि हम 99% लोग ऐसे नहीं है. हम गलत काम नहीं करते, हम अच्छे काम से जुड़े हैं 

भारत को दूसरे जोड़ने का काम किया है तो वो है हमारा म्यूसिक, हमारी कहानियां। इसी लिए योगी जी आप इस ट्रेंड को हटाने के लिए हमारी मदद करें। प्लीज पीएम मोदी से भी इस बारे में बात करें। इससे बहुत बड़ा फर्क आ सकता है सुनील शेट्टी ने ये भी कहा कि लोग सोचते हैं कि हम दिन रात ड्रग्स लेते हैं. हम दिनभर ड्रग्स नहीं लेते, हम दिनभर गलत काम नहीं करते  


Tags:    

Similar News