फिल्म 'RRR' के डायरेक्टर राजामौली को होगी 6 महीने की जेल? जानिए वजह!
फिल्म 'RRR' में धमाल मचाने वाले डायरेक्टर एस.एस.राजामौली को लेकर एक बड़ा बयान दिया.;
फिल्म 'बाहुबली' और 'बाहुबली-2' के बाद फिल्म 'RRR' में धमाल मचाने वाले एस.एस.राजामौली (S. S. Rajamouli) ने एक बार फिर सबका दिल जीत लिया. 25 मार्च को बॉक्स ऑफिस में रिलीज हुई फिल्म 'RRR' ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. 2 दिन की कमाई की बात करे तो इस फिल्म ने आल ओवर 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म RRR की धमाकेदार शुरुआत से जहां डायरेक्टर राजामौली फूले नहीं समा रहे है वही दूसरे तरफ सेल्फ क्लेम क्रिटिक कमाल राशिद खान (KRK) फिल्म को लेकर काफी आलोचना की है. राशिद खान ने राजामौली के लिए ट्वीट की बौछार कर दी. चलिए जानते है पूरा मुद्दा.
बिना सिर-पैर की फिल्म
RRR फिल्म देखने के बाद जहां लोग उसी तारीफों के पुल बाँध रहे है वही KRK ने फिल्म को लेकर अलग ही रिएक्शन दिया है. कमाल राशिद खान ने अपने ट्वीट में लिखा, 'कोई सिर पैर नहीं है' पता नहीं लोगो को क्यों पसंद आ रही है.
दूसरे ट्वीट में ये लिखा
कमाल राशिद खान यही नहीं रुके उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा की ये फिल्म बिन दिमाग की है. ऐसी फिल्म इतिहास में कभी नहीं बिना। बेहद ही रद्दी फिल्म है. ये भारत में बनी अभी तक की सबसे बकवास फिल्म है. KRK ने आगे लिखा मै इस फिल्म को 0 स्टार देता हूँ. कमाल राशिद खान ने कहा राजामौली ने बड़ा क्राइम किया है.
6 महीने की जेल जरूरी
कमाल राशिद खान (KRK) ने कहा ये फिल्म 600 करोड़ के बजट से बानी बिलकुल बकवास फिल्म है. राजामौली को कम से कम 6 महीने की जेल होनी चाहिए. खैर राशिद खान की बात को कोई भी एक्टर या डायरेक्टर सीरियस नहीं लेता है. यूजर्स की माने तो राशिद खान की लोगो की आलोचना करने की आदत है.