Special Ops 2.0 Release Date: Kay Kay Menon की स्पेशल ऑप्स 2 कब रिलीज होगी? पता चल गया!

स्पेशल ऑप्स 2.0 रिलीज डेट: इस सीरीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. नवंबर 2021 में Special Ops 1.5 रिलीज हुई थी;

Update: 2023-05-16 07:14 GMT

Special Ops 2.0 Release Date: इंडियन सिनेमा के बेहतरीन एक्टर्स में से एक केके मेनन (Kay Kay Menon) की वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स (Special Ops) की खुमारी अभी तक फैंस को छड़ी हुई है. इस सीरीज में सीक्रेट सर्विस एजेंट बनकर केके मेनन ने जो शानदार काम किया है उसके लोग कायल हैं. अब फैंस जल्द से जल्द स्पशल ऑप्स 2.0 रिलीज डेट (Special Ops  2.0 Release Date)  जानना चाहते हैं. 

गौरतलब है कि संसद भवन पर हुए आतंकी हमले पर आधारित रही Special Ops का पहला सीजन 2020 में रिलीज हुआ था. इसके बाद नवंबर 2021 में Special Ops 1.5 रिलीज हुई. लेकिन डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी Special Ops 2.0 का कोई पता नहीं चल पा रहा है. 

Special Ops 1.5 में सिर्फ 4 एपिसोड थे, 45 मिनट के इन चार एपिसोड्स ने हिम्मत सिंह (Kay Kay Menon) की जवानी के वक़्त की पूरी दास्तान दिखा दी थी. लेकिन काबिल अफसर हिम्मत सिंह के खिलाफ बैठाई गई हाई लेवल जांच अभी कम्प्लीट नहीं हुई है. हिम्मत सिंह से पूछताछ करने वाले जांच अधिकारी भी उनकी बाकी कहानी को सुनना चाहते हैं. 

स्पेशल ऑप्स 2.0 रिलीज डेट 

Special Ops 2.0 Release Date: फैंस को स्पेशल ऑप्स 2.0 से बहुत उम्मीदें हैं. लोगों को अब और ज़्यादा थ्रिल्स और सस्पेंस चाहिए। सीरीज के डायरेक्टर नीरज पांडे ने हाल ही में स्पेशल ऑप्स 2.0 को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि Special Ops 2.0 की शूटिंग जारी है और यह 2023 के मिड में रिलीज हो सकती है. 

स्पेशल ऑप्स कहां देखें 

Where To Watch Special Ops: Special Ops और Special Ops 1.5 दोनों के OTT राइट्स Disney+Hotstar के पास हैं. आप डिज्नी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेकर इस सीरीज को देख सकते हैं. कई मामलों में यह सीरीज मनोज बाजपेयी की The Family Man से ज़्यादा थ्रिलर है. 



Similar News