Akshay Kumar की फिल्म Samrat Prithviraj में चंदबरदाई बने Sonu Sood ने फिल्म के बारे में कह दी बड़ी बात...

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' 3 जून को बड़े परदे पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म में सोनू सूद ने 'चंदबरदाई' का किरदार प्ले किया है.;

Update: 2022-06-07 05:52 GMT

Samrat Prithviraj 2022 Box Office Collection: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj) 3 जून को बड़े परदे पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म में सोनू सूद (Sonu Sood) ने 'चंदबरदाई' का किरदार प्ले किया है. अक्षय कुमार की यह फिल्म उम्मीदों के मुताबिक़ बॉक्स ऑफिस में कमाई कर पाने में असफल दिख रही है. अब फिल्म को लेकर सोनू सूद ने कमेंट किया है. पहले जानते हैं कि Samrat Prithviraj Box Office Collection के बारे में...

Samrat Prithviraj Box Office Collection

अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर, सोनू सूद, संजय दत्त स्टारर फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' का निर्देशन डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है. आकाश चोपड़ा के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार आखिरी हिन्दू शासक एवं योद्धा 'पृथ्वीराज चौहान' की भूमिका में हैं. फिल्म का बजट 300 करोड़ रूपए बताया जा रहा है. लेकिन फिल्म की कमाई की बात करें तो फिल्म ने ओपनिंग डे में महज 10.75 करोड़ रूपए की ही कमाई की है. इसके बाद फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट जारी है. चौथे दिन यानि सोमवार तक सम्राट पृथ्वीराज ने बॉक्स ऑफिस में ₹ 44.25 करोड़ रुपए कमाए हैं.

सम्राट पृथ्वीराज को कार्तिक आर्यन स्टारर भूल भुलैया 2 से कड़ी टक्कर मिल रही है. कार्तिक आर्यन की यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 2, जो अपने तीसरे सप्ताह में चल रही है, पहले ही 150 करोड़ रुपये को पार कर चुकी है.

कमजोर प्रदर्शन को लेकर सोनू सूद ने क्या कहा

सम्राट पृथ्वीराज के उम्मीदों से कम प्रदर्शन के बारे में बोलते हुए, सोनू सूद ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, "मैं दर्शकों का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने हमें प्यार दिया. हो सकता है कि इसे उम्मीद के मुताबिक कारोबार नहीं मिला हो, लेकिन हमें यह स्वीकार करना होगा कि महामारी के बाद चीजें थोड़ी अलग हैं. ऐसा कहने के बाद, मैं कहूंगा कि मैं इससे बहुत खुश हूं और लोगों ने इसे कितना प्यार दिखाया है."

Tags:    

Similar News