Siddhant Suryavanshi Died: 46 साल के टीवी एक्टर सिद्धांत सूर्यवंशी की हार्ट अटैक से मौत
Siddhant Suryavanshi dies of heart attack: सिद्धांत सूर्यवंशी को जिम करते वक़्त दिल का दौरा पड़ा;
Siddhant Suryavanshi Death News: टीवी एक्टर सिद्धांत सूर्यवंशी की मौत (Siddhant Suryavanshi Dies) हो गई है. सिद्धांत की मौत का कारण हार्ट अटैक जो वर्क आउट करते समय आया था. जब वो जिम में एक्ससरसाइज कर रहे थे तभी उनके सीने में तेज़ दर्द उठा, उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया जहां 45 मिनट तक इलाज चलने के बाद सिद्धांत की सांसे थम गईं.
सिद्धांत सूर्यवंशी का निधन
सिद्धांत सूर्यवंशी काफी फेमस टीवी एक्टर थे. वह कुसुम, कसौटी जिंदगी की, कृष्णा-अर्जुन, जमीन से आसमान तक, क्या दिल में है, गृहस्थी जैसे कई टीवी डेली सोप में काम कर चुके हैं. उनका लास्ट शो जिद्दी दिल माने ना था.
फिटनेस फ्रीक से सिद्धांत
सिद्धांत मायानगरी में रहने के बाद भी डोप पार्टी, और नशे से दूर रहते थे. वह फिटनेस फ्रीक थे और अपनी हेल्थ के लिए संजीदा थे. वह हमेशा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फैंस को वर्कआउट के लिए मोटिवेट करते थे. मगर वर्कआउट करते वक़्त ही उन्हें दिल का दौरा पड़ा.
परिवार का बुरा हाल
सिद्धांत सूर्यवंशी की पत्नी मॉडल और फैशन कोरियोग्राफर अलीसिया राउत हैं. दोनों की शादी 2017 में हुई थी और उनके दो बच्चे भी हैं. सिद्धांतकी यह दूसरी शादी थी. इससे उन्होंने इरा सूर्यवंशी से साल 2000 में शादी की थी. और 2015 में तलाक ले लिया था.
सिद्धांत सूर्यवंशी का जन्म 15 दिसंबर 1975 को मुंबई में हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. बाद में कुसुम सीरियल से उन्होंने एक्टिंग में कदम रखा था.
वर्कआउट के दौरन हार्टअटैक का तीसरा केस
जिम में वर्कआउट करते वक़्त कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को भी हार्ट अटैक आया था. इससे पहले भाभी जी घर पर हैं वाले एक्टर दीपेश भान की मौत भी ऐसी तरह हुई थी और उससे पहले भी कई एक्टर्स वर्कआउट के दौरान हार्ट अटैक आने से मारे गए हैं.