Shocking! शैफाली शाह के साथ Delhi Crime 2 में दमदार किरदार निभाने वाले इस एक्टर की हार्ट अटैक से मौत

वेबसीरीज 'दिल्ली क्राइम 2' (Delhi Crime 2) नजर आए एक्टर दुर्गेश कुमार का निधन (Durgesh Kumar Death) हो गया है.;

facebook
Update: 2022-09-21 04:47 GMT
Shocking! शैफाली शाह के साथ Delhi Crime 2 में दमदार किरदार निभाने वाले इस एक्टर की हार्ट अटैक से मौत
  • whatsapp icon

Delhi Crime 2: इन दिनों हार्ट अटैक ने कई बड़े एक्टर और टीवी एक्टर्स की जान ली है. अभी हाल ही में कुछ दिनों पहले भाभी जी घर के एक्टर  दीपेन भान का निधन हो गया था। वही एक्टर और देश के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को भी हार्ट अटैक आया था. अभी भी एक्टर जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे है. एक बार फिर टीवी इंड्रस्ट्री में शोक कि लहर सामने आई है. बता दे की शैफाली शाह के साथ वेबसीरीज 'दिल्ली क्राइम 2' (Delhi Crime 2) नजर आए एक्टर दुर्गेश कुमार का निधन (Durgesh Kumar Death) हो गया है. हो चुका है। Durgesh Kumar Delhi Crime 2 में नजर आ चुके है. 

'दिल्ली क्राइम 2' काफी लोकप्रिय वेब सीरीज के नाम से जानी जाती है।  इस सीरीज में एक्टर दुर्गेश कुमार ने जबरदस्त रोल निभाया है. बताया जाता है की कोमा में जाने के बाद उनका निधन हो गया है. 


Full View


durgesh kumar Passes Away

दुर्गेश कुमार के दोस्त ने लिखा, 'अलविदा मेरे दोस्त दुर्गेश कुमार। एक कमाल अभिनेता, सुलझा हुआ आदमी, सहज, विनम्र और बेहद भावुक इंसान हमारा दोस्त Durgesh Kumar (NSD से पास आउट), आज इस दुनिया को अलविदा कह गया। पिछले दिनों दिल्ली क्राइम 2 देखी तो दुर्गेश उस सीरीज़ में था, सोचा फोन करूंगा लेकिन रह गया। कुछ दिनों पहले वो मुम्बई भी घूमने गया था, आज अनामिका ने बताया कि वो शिफ्ट भी होने वाले थे मुंबई। पता चला कि एक महीने पहले दिल्ली में उसे हार्ट अटैक आया था हॉस्पिटल में एडमिट कराया दोस्तों ने, धीरे धीरे तबियत बिगड़ती गयी वो कोमा में चला गया, बॉडी ने रिस्पॉन्स करना कम कर दिया था और आज उसने अन्तिम सांस ली।'


Tags:    

Similar News