परिवार के खिलाफ जाकर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी ने की शादी, खुलेआम परिवार को दी चेतावनी- मुझे अब बापट कहा जाए

परिवार के खिलाफ जाकर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी ने की शादी, खुलेआम परिवार को दी चेतावनी- मुझे अब बापट कहा जाए! Shamita Shetty, sister of actress Shilpa Shetty, married against the family, openly warned the family - I should now be called Bapat;

Update: 2022-05-24 10:50 GMT
परिवार के खिलाफ जाकर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी ने की शादी, खुलेआम परिवार को दी चेतावनी- मुझे अब बापट कहा जाए
  • whatsapp icon

बिगबॉस में चर्चित रही शमिता शेट्टी और राकेश बापट की शादी को लेकर एक बार फिर सोशल मीडिया में तेजी से चर्चा हो रही है। खबरों के तहत उन्होने क्या चुपके से शादी कर ली है।

दरअसल एक वीडियों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें राजीव कंटेस्टेंट शमिता से बातें करते दिखाई दिए। दोनों एक-दूसरे के साथ मस्ती-मजाक भी करते दिखे। इसी बीच राजीव उनसे पूछते हैं कि क्या उनके दिल में अब भी राकेश के लिए जगह है। वो अब भी राकेश की गर्लफ्रेंड हैं। साथ ही कहते हैं कि राकेश अब भी उनसे प्यार करते हैं।

शमिता ने कही यह बड़ी बात

राजीव ने जैसे ही कंहा शमिता शेट्टी कुंद्रा'। इतना कहते ही शमिता भड़क जाती हैं और कहती है नही शमिता शेट्टी बापट बुलाया जाए। इस दौरान का ही वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

बिग बॉस में रही चर्चा का विषय

शमिता शेट्टी और राकेश बापट बिग बॉस में अक्सर लड़ाई-झगड़ों को लेकर चर्चा में रहे है। साथ ही दर्शकों को कुछ कपल्स के बीच अच्छी केमिस्ट्री भी देखने को मिलती है।

फैंस को दोनों की जोड़ी काफी पसंद आई। दोनों को भी एक-दूसरे का साथ काफी अच्छा नहीं लगा। जिसके बाद शमिता के बिग बॉस 15 में एंट्री लेने के बाद कुछ अनबन की वजह से दोनों एक-दूसरे से दूर हो गए। लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो आने पर अब एक बार फिर ये कपल चर्चा में आ गया है।

फैंस कर रहे टैग

जहां कुछ लोगों ने शमिता और राकेश को टैग करते हुए ढेर सारा प्यार लूटाया है। वहीं, कई लोगों ने शमिता को चीयर किया है कि वो ही शो में जीत हासिल करेंगी।

परिवार वालों को भी पसंद

मीडिया खबरों में कहा जा रहा था कि शमिता और राकेश के रिश्ते को उनके परिवार वाले भी काफी पसंद करते हैं। वहीं, शमिता भी राकेश को भूली नहीं हैं। यहां तक कि शो में सभी कंटेस्टेंट्स द्वारा अपने परिवारवालों से बात करने के दौरान जब शमिता ने अपनी मां से बात की। उस दौरान भी उन्होंने राकेश के बारे में पूछा था कि क्या राकेश के दिल में अब भी उनके लिए प्यार है। जिस पर उनकी मां कहती हैं कि वो उन्हें अब भी प्यार करते हैं। साथ ही काफी मिस भी करते हैं।

Tags:    

Similar News