शमिता शेट्टी ने राकेश बापट के साथ शादी के बारे में किया खुलासा
शमिता शेट्टी ने बिग बॉस के घर में से बाहर आने के बाद अपने रिश्ते और भविष्य को लेकर कई खुलासे किया है।;
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) आजकल राकेश बापट (Rakesh Bapat) के साथ अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में छाई हुई है। राकेश बिग बॉस (Big Boss) ओटीटी के एक्स कंटेस्टेंट भी रहे हैं। वहीं अब अभिनेत्री ने राकेश के साथ उनके रिलेशन और शादी के बारे में बताते हुए एक इंटरव्यू दिया है। इस दौरान अभिनेत्री ने बताया कि वो बेहद राकेश के साथ सात फेरे लेंगे।
शमिता ने हाल में 'ई-टाइम्स' से बातचीत के दौरान बताया कि वो राकेश बापट के साथ अपने रिश्ते से काफी खुश हैं। इसके आगे अभिनेत्री का कहना है कि वो इस साल शादी कर सकती है और ब्रह्मांड को ये तय करना होगा कि, वो इस साल शादी कर ले। कोरोना महामारी के समय अभिनेत्री ने खुद को काफी अकेली पाया।
अभिनेत्री का कहना था कि काफी लंबे समय से वो सिंगल है और अब तक वो जिंदगी खुद के हिसाब से जीती आई है। इससे पहले उन्हें अपनी जिंदगी में पाटनर नहीं मिला, लेकिन वो इससे खुश है कि उनके साथ अब कोई है। वही अब आगे देखते हैं कि ये कब तक चलता रहता है। लेकिन एक बात तो तय है कि अभिनेत्री आगे घर बसाना चाहती है और अपने परिवार को आगे बढ़ाने की इच्छा रखती है।
राकेश के साथ अपने रिश्ते को लेकर शमिता ने रखी यह बात (Shamita said this about her relationship with Rakesh)
शमिता ने राकेश के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी खुलकर बात रखी। अभिनेत्री का कहना था कि 'वो बिग बॉस 15 शो के दौरान राकेश से दूर रही थी। यही वजह है कि उनके मन में ये विचार आते हैं कि क्या वे अभी भी उनके बॉयफ्रेंड है कि या नहीं ? शमिता को लगता है कि तीन चार महीने का समय काफी होता है। लोगों को बदलते देर नहीं लगती, इसलिए वो सभी लोगों से राय लेते हैं कि क्या वे अभी भी उनके बीएफ है या फिर? वही वो आगे बढ़ गए हैं। मुझे अब तक समझ नहीं आता कि अगर वो कहीं आगे बढ़ गए हैं, तो ऐसे में मैं क्या करूंगी ?
इसी दिशा में अभिनेता ने कहा कि 'इतनी दूरियां' आने के बाद भी उनका रिश्ता काफी मजबूत था कि एक दूसरे को महसूस किया करते थे। जब शमिता बिग बॉस के घर से बाहर आई राकेश उनका इंतजार कर रहे थे। वही अब हम एक दूसरे को जानने के इच्छुक है। मुझे उम्मीद है कि हम दोनो का साथ में काफी सकारात्मक भविष्य रहेगा।