शाहरुख़ खान ने सेल्फी ले रहे फैन के साथ बहुत बुरा बर्ताव कर दिया! वीडियो देखें

Shahrukh Khan misbehaved with the fans taking selfies: शाहरुख़ खान ने सेल्फी ले रहे फैन का हाथ झटक दिया;

Update: 2023-05-03 07:11 GMT

Shahrukh Khan misbehaved with the fan video: जब से पठान ब्लॉकबस्टर हुई है तभी से SRK सातवे आसमान में हैं. SRK पब्लिक और मीडिया के  सामने बड़े सॉफ्ट स्पोकन और जेंटल बनते हैं मगर कभी-कभी उन फैंस के साथ बदतमीजी की हद भी पार कर देते हैं जिनकी वजह से वो स्टार बने हैं. हाल ही SRK का एक वीडियो सामने आया है जिसमे उन्होंने एक फैन के साथ ऐसा बर्ताव किया जिससे यह बात तो पक्की है कि उस फैन की नज़रों से SRK उतर गए होंगे। 

शाहरुख़ ने फैन का हाथ झटक दिया 

घटना मुंबई एयरपोर्ट के बाहर की है, SRK एयरपोर्ट के गेट से बाहर निकल रहे थे. उनके साथ कई गार्ड्स भी थे. SRK को देख एक फैन खुद पर काबू नहीं कर पाया, वह इस उम्मीद की साथ अपना फोन निकालकर उनके करीब चला गया कि SRK एक सेल्फी दे देंगे। लेकिन हुआ इसका ठीक उल्टा 

फैन जैसे ही SRK के करीब गया और सेल्फी लेने के लिए हाथ आगे किया, शाहरुख़ ने गुस्से में आकर उसका हाथ झटक दिया। SRK की इस हरकत से फैन मुंह उतर गया. तभी बॉडीगार्ड्स से धक्का देते हुए इस शख्स को पीछे धकेल दिया। 


अब शाहरुख़ खान ट्रॉल हो रहे हैं 

जाहिर है SRK को स्टार उनके फैन ने बनाया है. जब फिल्मों का प्रमोशन करना होता है तो एक्टर खुद भीड़ में घुसकर लोगों से ,मिलते हैं, गले लगाते हैं, किस करते हैं लेकिन जब एक्टर्स की कोई गरज नहीं रहती है तो वह अपने ही फैन के साथ ऐसा भीहेव करते हैं जैसे वह दूसरे दर्जे के लोग हों. SRK ने भी वही किया, जबतक पठान रिलीज नहीं हुई थी तबतक खूब मीठी- मीठी बातें की और जब फिल्म ब्लॉकबस्टर हो गई तो वो सातवे आसमान में पहुंच गए 

SRK का फैन के साथ बदसलूकी करने के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. जिसके बाद SRK ट्रोल्स का शिकार बन गए. अब लोग कह रहे हैं कि एक फिल्म हिट हो गई है तो SRK खुद को खुदा समझने लगे हैं, उनपर कामियाबी का नशा चढ़ गया है. SRK एक घमंडी और अग्रेसिव एक्टर है 

फैन को भी खूब खरी-खोटी सुनाई 

ट्रोल्स ने ना सिर्फ SRK को भला-बुरा कहा बल्कि उस फैन को भी खरी-खोटी सुनाई जो एक्टर की सेल्फ लेने के लिए अपनी इज्जत खो बैठा। लोगों का कहना है कि आखिर सेल्फी लेकर क्या अचीवमेंट मिल जाती? क्या जरूरत है इन एक्टर्स के साथ सेल्फी लेने की? करवा ली बेज्जती? 



Tags:    

Similar News