Shahrukh Khan Jawan Release Date: एटली कुमार और शाहरुख़ खान की फिल्म 'जवान' का टीजर रिलीज हो गया

Atlee shahrukh khan Jawan: साऊथ सिनेमा के मशहूर निर्देशक एटली कुमार की नई फिल्म जवान में शाहरुख़ खान लीड रोल में हैं;

Update: 2022-06-03 09:15 GMT

Atlee Kumar shahrukh khan Jawan: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान के दीवानों के लिए बड़ी ख़ुशी की खबर है, साऊथ फिल्म डायरेक्टर  एटली कुमार की नई फिल्म ;जवान' में शाहरुख़ खान मेन लीड होने वाले हैं. और इस फिल्म की ना सिर्फ अनाउसमेंट हुई है बल्कि शूटिंग कब से चल रही है किसी को कानो-कान खबर नहीं हुई. शुक्रवार को एटली (Atlee Kumar) द्वारा निर्देशित जवान फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जिसमे बादशाह शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan)के पहले लुक से पर्दा उठ गया है. लोग शाहरुख़ को देख बावले हो गए हैं. 

एटली कुमार और शाहरुख़ खान की जवान फिल्म के बारे में ये जान लीजिये 

कौन है इटली कुमार इतना फेमस क्यों है 

Who Is Atlee Kumar: एटली कुमार यंग फिल्म मेकर हैं, वो काफी फेमस डायरेक्टर हैं, फिल्म इंडस्ट्री एटली के डायरेक्शन का लोहा मानती है. ऐसा कहा जाता है कि जिस कहानी को एटली डायरेक्ट करते हैं उसका सुपर हिट होना पक्का रहता है. 

Atlee Kumar's Film की बात करें तो रोबोट में उन्होंने डायरेक्टर S.Shankar के साथ को-डायरेक्टर का काम किया था उसके बाद उन्होंने कई सुपर हिट फ़िल्में बनाई जैसे Mersal, Theri, Bigil, Raja Rani, Sangili Bungili Kadhava Thorae, Andhaghaaram, Nanban और अब एटली शाहरुख़ खान के साथ Jawan फिल्म पर काम कर रहे हैं, 

Shahrukh Khan Atlee Jawan Teaser 

शाहरुख़ खान ने ट्विटर में पोस्ट करते हुए जवान फिल्म का पहला टीजर जारी कर दिया है, उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि आपके लिए एक धमाकेदार एंटरटेनर फिल्म लेकर आ रहे हैं 

Jawan Teaser 

Full View

शाहरुख़ खान की फिल्म जवान कब रिलीज होगी 

Shahrukh khan's Jawan Release Date: एटली कुमार द्वारा निर्देशित और शाहरुख़ खान स्टारर फिल्म जवान आज से ठीक 364 दिन बाद 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल, तेलगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी 

Atlee Kumar Jawan Budget: इस फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपए बताया जा रहा है 

Tags:    

Similar News