Shahrukh Khan Dulhe Raja Remake: शाहरुख़ खान 'दूल्हे राजा' की रीमेक मूवी करेंगे?

Shahrukh Khan Dulhe Raja Remake: ऐसा कहा जा रहा है कि SRK दूल्हे राजा मूवी की रीमेक फिल्म में काम करेंगे;

Update: 2022-09-06 16:00 GMT

Shahrukh Khan Dulhe Raja Remake: बॉलीवुड के किंग खान यानी अपने शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) की अगले साल 3 फ़िल्में आने वाली हैं. पठान, डंकी और जवान। लेकिन अब ऐसी चर्चा हो रही है कि SRK एक पुरानी हिंदी फिल्म की रीमेक में भी काम करने वाले हैं. उस फिल्म में गोविंदा और रवीना टंडन ने काम किया था. हम बात कर रहे हैं Govinda और Raveena Tandon की फिल्म दूल्हे राजा (Dulhe Raja) की. 

SRK की प्रोडक्शन कंपनी Red Chilies 1998 में रिलीज हुई फिल्म दूल्हे राजा की रिमेकिंग पर विचार कर रहा है. शाहरुख़ खान गोविंदा और रवीना टंडन की क्लासिस फिल्म का रीमेक बनाना चाहते हैं. इसके लिए किंग खान ने फिल्म के राइट्स भी खरीद लिए हैं. और डायरेक्टर फरहाद सामजी ने भी इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू कर दिया है। 

दूल्हे राजा की रीमेक में काम करेंगे शाहरुख़ खान 

Shahrukh khan to work in remake of dulhe raja: मायानगरी की मिडिया रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख़ खान को दूल्हे राजा फिल्म काफी पसंद है और वह अब इसे नए सिरे से बनाना चाहते हैं. जिसका टाइटल Dulhe Raja 2 हो सकता है. फिल्म का कॉन्सेट वैसा ही होगा मगर कहानी और किरदार नए होंगे। याद दिला दें कि गोविंदा वाली दूल्हे राजा में रवीना के अलावा, कादर खान, प्रेम चोपड़ा, जॉनी लीवर, असरानी, विजु खोटे और मोहनीश बहल कैसे एक्टर्स ने नाम किया था. इस फिल्म को लोगों से खूब प्यार मिला था. 

दूल्हे राजा 2 कब रिलीज होगी 

Dulhe Raja 2 Release Date: अभी तो सिर्फ इतना ही मालूम हुआ है कि शाहरुख़ खान दूल्हे राजा फिल्म का रीमेक बनाने जा रहे हैं. वो खुद इस फिल्म में एक्टिंग करेंगे या सिर्फ बतौर प्रोड्यूसर रहेंगे इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है. इस फिल्म से जुडी हर एक डिटेल हम आपको अपडेट करते रहेंगे। 


Tags:    

Similar News