पहली बार साथ काम करेंगे Shahrukh Khan और Sanjay Dutt! Jawan में संजू बाबा ने अल्लू अर्जुन को किया रिप्लेस
Shahrukh Khan and Sanjay Dutt will work together in Jawan: जवान में जिस रोल को करने से अल्लू अर्जुन ने मना किया अब उसे संजय दत्त करेंगे;
Sanjay Dutt In Jawan: ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब संजय दत्त (Sanjay Dutt) और शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) एक साथ एक फिल्म में काम करने वाले हैं. दरअसल ऐसी खबर आई है कि SRK की Jawan में संजू बाबा का भी रोल होगा। कहा जा रहा है कि जवान में जिस कैमियो रोल को Allu Arjun ने रिजेक्ट किया है उसी रोल को संजय दत्त निभाने वाले हैं।
पठान की भयंकर सक्सेस के बाद अब फैंस को जवान का इंतज़ार है. साउथ इंडियन डायरेक्टर एटली कुमार की फिल्म जवान में SRK लीड रोल में हैं. जवान को लेकर ऐसी भी चर्चा है कि इस फिल्म में थलपति विजय से लेकर शिव राजकुमार, अल्लू अर्जुन और राम चरण जैसे सुपरस्टार्स दिखाई दे सकते हैं. और अब खबर आई है कि संजय दत्त भी इस फिल्म का हिस्सा हैं
जवान में सिर्फ दो गेस्ट अपीयरेंस होंगे
रिपोर्ट्स की माने तो जवान में थलपति विजय, शिव राजकुमार, रामचरण, अल्लू अर्जुन, और दीपिका पादुकोण का कैमियो है। लेकिन ताजा अपडेट्स बताते हैं कि जवान में सिर्फ दो गेस्ट अपीयरेंस होंगे। एक संजय दत्त का और दूसरा दीपिका पादुकोण का.
जो अल्लू करने वाले थे वो संजू करेंगे
फिल्म डायरेक्टर चाहते थे कि जवान में ऐसे एक्टर का गेस्ट अपीयरेंस हो जिसने पहले कभी शाहरुख़ खान के साथ काम न किया हो. इसी लिए उन्होंने पहले अल्लू अर्जुन को अप्रोच किया था. दोनों एक्टर्स को एक एक्शन सीन शूट करना था और इसके लिए बहुत सारा टाइम जरूरी था. मगर अल्लू अर्जुन ने इस रोल को करने से साफ़ मना कर दिया। जिसके बाद यह किरदार संजय दत्त को मिल गया और संजू बाबा SRK के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करने का मौका नहीं छोड़ पाए.
हालांकि इससे पहले संजय दत्त ने SRK की Ra One और Om Shanti Om में गेस्ट अपीयरेंस दिया है मगर मगर दोनों ने किसी फिल्म में फुल फ्लेज्ड तरीके से काम नहीं किया है.
बता दें कि KGF 2 के बाद संजय दत्त का भौकाल हो गया है. उन्हें बहुत सारी फ़िल्में मिलने लगी हैं. वह थलपति विजय की लोकेश कनगराज डायरेक्टेड Leo में विलन का रोल करने वाले हैं. इसके अलावा संजय कन्नड़ा फिल्म 'KD- द डेविल' का हिस्सा हैं. और अब एटली ने उन्हें जवान में रोल दिया है. वहीं संजय दत्त द गुड महाराजा' और 'घुड़चढ़ी' जैसी फिल्मों में दिखने वाले हैं. इसके अलावा वो 'हेरा फेरी 3' में भी काम कर रहे हैं.