शाहरुख़ खान की कहानी: एक आउटसाइडर से किंग ऑफ़ बॉलीवुड कैसे बनें Shah Rukh Khan

Story Of Shah Rukh Khan In Hindi: SRK आज एक लिविंग लीजेंड बन चुके हैं.

Update: 2023-01-30 07:05 GMT

शाहरुख़ खान की कहानी: काफी सालों पहले की बात है, सपनों की नगरी मुंबई की मरीन ड्राइव में समंदर को निहारते हुए एक दुबले-पतले से लड़के ने कहा था- एक दिन मैं इस शहर में राज करूंगा, विशाल समंदर को चुनौती देने वाला वह शख्स कोई और नहीं बल्कि King Of Bollywood शाहरुख़ खान था. 

SRK की फिल्म ओम शांति ओम का एक फेमस डायलॉग है 'अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो, तो पूरी कयनाथ उससे तुमसे मिलाने की कोशिश में जुट जाती है' और ठीक ऐसा ही हुआ. शाहरुख़ ने जो चाहा वो उन्हें मिला। आज Shahrukh Khan करोड़ों फैंस के लिए लिविंग लीजेंड बन चुके हैं. 

शाहरुख़ खान की सफलता की कहानी 

Success story of Shah Rukh Khan: आज करोड़ों फैंस सुपरस्टार शाहरुख़ खान की सिल्वर स्क्रीन में वापस लौटने का जश्न मना रहे हैं. पठान ने 5 दिनों में 500 करोड़ रुपए से ज़्यादा कमाई कर ली है. और इससे पहले रिलीज हुईं लेजेंड्री फिल्मों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिए हैं. पठान के साथ कुछ ऐसा हो रहा है जिसे शायद दुनिया ने पहले कभी देखा नहीं था. जिस शाहरुख खान के लिए दुनिया दीवानी है वो इस मुकाम तक आसानी से नहीं पहुंचा था. उसने संघर्ष किया, कई बार असफल रहा, ऊंचाई से नीचे गिरा लेकिन उसने कभी हार नहीं मानी क्योंकि- हार कर जीतने वाले को ही बाजीगर कहते हैं. और शाहरुख़ खान रील लाइफ बाजीगर हैं. 

शाहरुख़ खान की कहानी 

Story Of Shah Rukh Khan: शाहरुख़ खान का पहला प्रोजेक्ट एक TV शो "Fauji' था. Lt Col Raj Kumar Kapoor इस शो के निर्माता थे और उन्होंने एक बार बताया था कि फौजी में शाहरुख़ खान की एंट्री कैसे हुई थी. 


लेफ्टिनेंट कर्नल राज कुमार कपूर ने कहा था- मैं अपने शो के लिए कुछ कमान्डोन्स को खोज रहा था. तभी मेरे ऑफिस में शाहरुख़ खान नाम का एक नौजवान आया. मैंने उसे देखा और पुछा 'क्या तुम कमांडों का रोल करने के लिए आए हो?' उन्होंने कहा 'यस सर, मैं इस रोल को बहुत अच्छी तरह कर सकता हूं' 

मैंने उसे गौर से देखा, उसने नाखूनों और गालों में गड्ढे थे, जो उसने इसी रोल को पाने के लिए बनाए थे. मैंने SRK और अन्य शॉर्टलिस्ट एक्टर्स को एक टास्क दिया 'मैंने 8-9 लड़कों को दौड़ने के लिए कहा, लेकिन बहुत से लोग दौड़ने के बाद वापस नहीं आए, पर शाहरुख़ वापस लौटा। राज कुमार कपूर ने कहा था- मैं उसमे गुस्सा देख सकता था, वह अग्रेसिव नेचर का था. मेरा अभिमन्यु राय मुझे मिल गया था.  


शाहरुख़ खान का यही डेडिकेशन उन्हें बुलंदियों तक ले जाने वाला था. फौजी के बाद वह सर्कस नाम के शो में एक्टिंग करने लगे, इसके बाद उम्मीद और वागले की दुनिया में भी छोटे-मोटे रोल किए. जब SRK अपने करियर में फोकस कर रहे थे तभी उनकी मां का निधन हो गया. उनके ऊपर दुखों का पहाड़ टूट गया, अब कोई उनकी जिंदगी में नहीं बचा मगर शाहरुख़ ने खुद को रुकने नहीं दिया और आगे बढ़ते रहे. 

1992 में दीवाना से किया डेब्यू 

1992 में शाहरुख़ खान को Deewana फिल्म मिली, इसमें SRK को लीड रोल मिला और यहीं से बॉलीवुड का बादशाह बनने का सफर शुरू हुआ. 

एक बार शाहरुख़ ने कहा था- जब मैं दिल्ली से यहां आया, मेरे पास कोई परिवार नहीं था. लेकिन मैं सभी से यही कहता था कि मैंने अपना परिवार बढ़ा लिया है, वो सभी फिल्म मेकर्स मेरे परिवार का हिस्सा हैं, सभी प्रोड्यूसर्स, लीडिंग लेडिस, कुछ दोस्त इन्ही की मदद से मैं यहां पहुंचा हूं. 

1993 में शाहरुख़ को राजू बन गया जेंटलमैन मिली, इसके बाद वह डर और बाजीगर में विलेन बनकर सामने आए. ये दोनों फ़िल्में सलमान और आमिर ने रिजेक्ट की थीं और इन्ही दोनों फिल्मों ने शाहरुख़ की लाइफ बदल दी थी. 


अंजाम और कभी हाँ कभी ना जैसी फिल्मों में SRK ने पॉवरफुल परफॉर्मेंस दी, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ कुछ होता है, यस बॉस, परदेस, दिल तो पागल है जैसी फिल्मों ने शाहरुख़ को किंग ऑफ़ बॉलीवुड का टाइटल दिया। 

शाहरुख़ को फ़िल्में मिलती रहीं, मगर कोई भी ब्लॉकबस्टर नहीं थी. तभी यश चोपड़ा ने SRK का हाथ थामा, शाहरुख़ ने 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी और बादशाह सहित अशोका जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दीं. इसके बाद कल हो न हो, चलते-चलते, कभी ख़ुशी कभी गम, देवदास, मोहब्बतें जैसी फिल्मों ने शाहरुख़ को प्रोड्यूसर बना दिया। 'वीर ज़ारा और मैं हूँ ना' रेड चिलीज की सबसे ज़्यादा सक्सेस होने वाली फ़िल्में बन गईं, 

स्वदेस, चक दे इंडिया, रब ने बना दी जोड़ी, पहेली जैसी  फिल्मों ने SRK ने एक्सपेरिमेंटल किरदार निभाए, इन फिल्मों में शाहरुख़ ने वो किया जिसके लिए वो नहीं जाने जाते थे. अगले दशक में SRK ने हैप्पी न्यू ईयर, चेन्नई एक्सप्रेस, डॉन 2, माई नेम इस खान, दिलवाले, जब तक है जान जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दी 


 कुछ सालों बाद उन्होंने फैन, ज़ीरो, जब हैरी मेट सेजल जैसी फ्लॉप फ़िल्में दीं. पिछले 5 साल से शाहरुख़ खान के नामपर प्रश्नचिन्ह लग गया था. लोग कहने लगे थे कि शाहरुख़ का समय खत्म!


4 साल बाद SRK ने पठान के साथ धमाकेदार वापसी की, 57 बरस के शाहरुख़ खान एक्शन और रोमांस करते वापस नज़र आए. पठान फिल्म ने साबित कर दिया की असली किंग ऑफ़ बॉलीवुड कौन है 



Similar News