DHOOM 4 में चोर बनेंगे शाहरुख खान! अभिषेक बच्चन को रिप्लेस कर पुलिसिया रोल निभाएंगे राम चरण
Shah Rukh Khan & Ram Charan in DHOOM 4: धूम यशराज बैनर की सबसे सफल एक्शन फिल्म फ्रेंचाईजी है।;
Shah Rukh Khan & Ram Charan in DHOOM 4: बॉलीवुड सुपरस्टार और साउथ सिने स्टार राम चरण के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। दोनों एक्टर एक साथ एक फिल्म में नजर आने वाले हैं। वह भी यशराज बैनर की सबसे सफल एक्शन फिल्म फ्रेंचाईजी धूम की चौथी कड़ी में।
लंबे समय से धूम के प्रशंसक इसके चौथी कड़ी के इंतजार में हैं। धूम-4 (DHOOM-4) में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan in Dhoom 4) चोर का किरदार निभाने वाले हैं। जबकि धूम के तीनों कड़ी में पुलिस का किरदार निभाने वाले अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की बजाय राम चरण (Ram Charan in DHOOM 4) पुलिसिया रोल में नजर आएंगे।
इसके पहले 2023 में शाहरुख खान की तीन फिल्मों पठान, जवान और डंकी ने बॉक्स ऑफिस में सुनामी मचाई है। हालांकि किंग खान ने अभी तक धूम 4 के संबंध में कोई ऐलान नहीं किया है। लेकिन खबरों की मानें तो शाहरुख खान को यशराज बैनर ने धूम 4 के लिए मना लिया है और उन्होने फिल्म भी साइन कर दी है। जिसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद करने जा रहें हैं।
DHOOM फ्रेंचाईजी के पिछले तीन कड़ियों में अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा की पुलिसिया जोड़ी रही है। लेकिन तीनों कड़ियों में चोर अलग अलग रहें। धूम फ्रेंचाईजी की पहली कड़ी में जॉन अब्राहम, दूसरी में ऋतिक रोशन और तीसरी कड़ी में आमिर खान चोर बनें। चौथी कड़ी में फ्रेंचाईजी शाहरुख खान को लेना चाह रही थी। लेकिन किंग खान की हामी न भरने की वजह से पूरा प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ था। अब शाहरुख ने फिल्म के हां कर दिया है। इससे मेकर्स को काफी राहत मिली है।
बताते चलें कि कुछ दिनों पहले ही उदय चोपड़ा (Uday Chopra) ने मीडिया से धूम 4 को लेकर चर्चा कि थी। उन्होने कहा था कि धूम 4 के लिए शाहरुख खान एकदम परफेक्ट चोर रहेंगे। चोपड़ा के इस बयान को लोगों ने इशारा समझ लिया। जब से ये खबर मीडिया में फैली है, सोशल मीडिया में लोग अपनी-अपनी राय शेयर कर रहें हैं और किंग खान को धूम 4 के लिए परफेक्ट मान रहें हैं।