Alia की इस अजीबोगरीब हरकत को देखकर Ranbir Kapoor के होश उड़ गए, खुलासा डायरेक्टर ने किया
डायरेक्टर संजय लीला भंसाली का कहना है कि आलिया गंगू के किरदार को पर्दे पर उतरने के लिए कड़ी मेहनत की है.
आलिया भट्ट अपनी आने वाली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Film Gangubai Kathiawadi) को लेकर खबरों में छाई हुई है। डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Director Sanjay Leela Bhansali) का कहना है कि आलिया गंगू के किरदार को पर्दे पर उतरने के लिए कड़ी मेहनत की है वही आलिया एक अजीबोगरीब हरकत को देखकर रणबीर कपूर भी दंग रह गए ।
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) आजकल अपनी आने वाली फिल्म 'गंगू काठियावाड़ी' को लेकर सुर्खियों में छाई हुई है. फैंस फिल्म के जल्द से जल्द रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में आलिया गंगूबाई का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगी। अभिनेत्री ने इस फिल्म को सफल बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। आलिया की इस फिल्म को लेकर तैयारी को देखकर रणबीर कपूर भी परेशान हो गए। इसका खुलासा खुद डायरेक्टर ने किया है।
संजय लीला भंसाली फिल्म के प्रमोशन के समय मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि किस कदर आलिया ने इस फिल्म को लेकर तैयारी की। जिसकी वजह से रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को भी काफी दिक्कत झेलनी पड़ी। आलिया ने इस फिल्म में एक बेहद मासूम सी लड़की का किरदार निभाया है जोकि बाद में एक वेश्यालय की मालकिन बनकर उभरती है।
आलिया की परफॉर्मेंस को देखकर संजय लीला भंसाली का कहना था। मुझे लगता है कि अभिनेत्री असल जिंदगी में आलिया भट्ट से कहीं अधिक गंगूबाई (Gangubai) किरदार में समा गई है ।यहां तक कि उनके बॉयफ्रेंड ने मुझसे इसकी कंप्लेन की थी कि वो घर पर भी गंगूबाई के जैसे बात करती है। भंसाली के मुताबिक अभिनेत्री ने इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की है.
ढोलिडा गाने में जबरदस्त दी परफॉर्मेस (Tremendous performance in the song Dholida)
संजय लीला भंसाली ने इस फिल्म में आलिया की डांस की खूब प्रशंसा की है। संजय का कहना था कि मुझे बिल्कुल भी पता नही था कि आलिया इतनी शानदार डांस करती है। 'ढोलिडा' गाने (Dholida song) में आलिया ने कमाल का डांस किया।
असल में आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' 25 फरवरी को सिनेमाघर में रिलीज की जाने को है। संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन बनी इस फिल्म में मुख्य किरदार अजय देवगन और विजय राज (Ajay Devgan and Vijay Raaz) भी दिखाई देंगे। ये फिल्म हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वींस ऑफ मुंबई' (Book Mafia Queens Of Mumbai) के चैप्टर पर आधारित मानी गई है। इसमें कमाठीपुरा की माफिया गंगूबाई कोठेवाली की कहानी को पर्दे पर बेहद खूबसूरती से पेश किया गया है।