‘स्कैम 2003- द तेलगी स्टोरी': 30 हजार करोड़ के स्टाम्प घोटाले पर बेस्ड है हंसल मेहता की नई वेब सीरीज
Scam 2003 The Telgi Story Teaser: Scam 1992 के निर्देशक हंसल मेहता की नई सीरीज ‘स्कैम 2003- द तेलगी स्टोरी' सितंबर में रिलीज होगी;
Scam 2003 The Telgi Story Is Based On Real Story: फिल्म निर्देशक हंसल मेहता की पिछली वेब सीरीज 'Scam 1992 The Harshad Mehta Story' आपने देखी होगी। अब निर्देशक अपनी Scam Series का दूसरा पार्ट 'Scam 2003 The Telgi Story' लेकर आ रहे हैं जो सच्ची घटना पर आधारित वेब सीरीज है. मेकर्स ने हाल ही में स्कैम 2003 द तेलगी स्टोरी का टीजर जारी किया है.
क्या ‘स्कैम 2003- द तेलगी स्टोरी सच्ची घटना पर आधारित है
Is 'Scam 2003 - The Telgi Story' based on a true incident: बिलकुल है. यह सीरीज 2003 में हुए 30,000 करोड़ के स्टाम्प घोटाले पर आधारित है. यह घोटाला नकली स्टाम्प पेपर छापने वाले अब्दुल करीम तेलगी (Abdul Karim Telgi) ने किया था.
अब्दुल एक वेंडर था जो ट्रैवल कंपनियों में काम करते हुए नकली टिकट्स बनाकर बेचने लगा था. उसने नकली स्टाम्प बनाकर 30 हजार करोड़ रुपए के घोटाले को अंजाम दिया था. यह घोटाला कई राज्यों में फैला था और पूरे देश को हिला देने वाला घोटाला था.
Scam 2003 The Telgi Story Teaser
इस सीरीज के टीजर में में 30,000 करोड़ का स्टाम्प घोटाला करने वाले अब्दुल करीम तेलगी का रोल कर रहे एक्टर का चेहरा नहीं दिखाया गया है. टीजर में सिर्फ मनोज बाजपेई का वॉइस ओवर सुनाई देता है और विजुअल्स चलते हैं. यह सीरीज Sony Live में 2 सितंबर से स्ट्रीम होगी।
गौरतलब है कि हर्षद मेहता स्कैम 1992 से निर्देशक हंसल मेहता को बहुत सफलता मिली, इसके बाद से ही पब्लिक देश में हुए घोटालों और सीरीज बनाने की डिमांड कर रही थी. अब हंसल मेहता ने 30000 करोड़ के स्टाम्प घोटाले पर सीरीज बनाई है जिसे लेकर फैंस एक्साइटेड हैं.