Sara Ali Khan का चौका देने वाला बयान, अच्छा हुआ पिता सैफ अली खान और माँ अमृता सिंह अलग हो गए
Sara Ali Khan का चौका देने वाला बयान, अच्छा हुआ पिता सैफ अली खान और माँ अमृता सिंह अलग हो गए! Sara Ali Khan's shocking statement, well done father Saif Ali Khan and mother Amrita Singh parted ways;
दुनिया में कोई ऐसे बच्चे नहीं होंगे जो ये चाहते होंगे की उनके माता-पिता अलग हो. लेकिन सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी एक्ट्रेस सारा अली खान चाहती थी. की दोनों अलग हो जाए तो ही अच्छा है. सारा ने कहा की उनके पेरेंट्स अलग हो कर अच्छा किया.
बता दे की सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने अमृता सिंह से तलाक़ लेने के बाद करीना कपूर खान से शादी कर ली थी. शादी के बाद से एक्टर करीना कपूर के साथ ही रह रहे है. एक रिएलिटी शो के दौरान सारा ने अपने माता पिता के तलाक (Sara On Saif Amrita Divorce) को लेकर कहा था चलिए जानते है एक्ट्रेस ने क्या कहा था.
सारा ने कहा था, 'मुझे नहीं लगता कि वह दोनों साथ कभी खुश रह पाते. ऐसे में मुझे लगता है कि उनका सेपरेट हो जाना ही उनके लिए बेस्ट डिसीजन था. मैंने अपनी मां को 10 साल में हंसते नहीं देखा था, अचानक से वह खुश दिखने लगी थीं. सारा आगे कहती हैं, वह अचानक से खुश, एक्साइटेड और सुंदर दिखने लगी थीं. मुझे क्यों खराब लगेगा जब मैं यह देख पा रही हूं कि मेरे माता-पिता अलग-अलग घर में रहकर खुश हैं. मेरे पेरेंट्स के लिए अलग होना कुछ भी मुश्किल नहीं रहा. वह दोनों ही खुश थे और अपने हैप्पी पॉजिटिव स्पेस में थे. मैं मां को देख रही थी कि वह हंस रही हैं और जोक मार रही हैं. मैंने उन्हें कभी इस तरह नहीं देखा था. मेरे लिए उन्हें खुश देखना काफी अच्छा अनुभव रहा.'