Sanjay Dutt Injured: संजय दत्त को लेकर आई बुरी खबर, सिर पर लगी भयंकर चोट...अस्पताल में भर्ती...लगे कई टांके

Sanjay Dutt Injured: संजय दत्त फिल्म डबल आईस्मार्ट के सेट पर शूटिंग के दौरान घायल हो गए है.;

Update: 2023-08-15 07:19 GMT

Sanjay Dutt Injured

Sanjay Dutt Injured: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) इन दिनों कई फिल्मो की शूटिंग में व्यस्त है. अभी हाल ही में खबर आ रही है की संजय दत्त फिल्म डबल आईस्मार्ट के सेट पर शूटिंग के दौरान घायल हो गए है. एक्टर के सिर में भयनकर चोट लगने की खबर सामने आ रही है. अस्पताल में भर्ती करके संजय दत्त के सिर में टांके भी लगे हैं. संजय दत्त (Sanjay Dutt Injured) के चोट लगने की वजह से एक्टर के फैंस हैरान है. 

सिर पर लगी भयंकर चोट

दरअसल फिल्म शूटिंग में एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt Movie) तलवारों से लड़ रहे थे. इस दौरान तलवार का एक हिस्सा आकर सिर पर लग गया. संजय दत्त के सिर से खून की धारा बहने लगी थी. शूटिंग के दौरान एक्टर की इस हालत को देख सब हैरान रह गए. आनन-फानन में एक्टर को अस्पताल में ले जाकर ट्रीटमेंट कराया गया. और सिर में कई टांके भी लगाए गए है.

संजय दत्त (Sanjay Dutt Instagran)  डबल आईस्मार्ट की शूटिंग कर रहे थे. टाँके लगने के बाद एक्टर फिर से शूटिंग पूरी करने के लिए पहुंचे थे. बताया जा रहा था की एक्टर को डॉक्टर्स ने आराम की सलाह दी थी. लेकिन एक्टर ने शूटिंग को पूरा करने का फैसला किया था. 

अपकमिंग फिल्में

डबल आईस्मार्ट के अलावा एक्टर वेलकम 3, लियो कई फिल्मो में नजर आने वाले है. 

Tags:    

Similar News