Samrat Prithviraj Release: सम्राट पृथ्वीराज की रिलीज से पहले अक्षय कुमार को तगड़ा झटका, Akshay के फैंस के लिए बड़ा अपडेट

Samrat Prithviraj Release: सम्राट पृथ्वीराज की रिलीज से पहले अक्षय कुमार को तगड़ा झटका, Akshay के फैंस के लिए बड़ा अपडेट! A big blow to Akshay Kumar before the release of Samrat Prithviraj, big update for Akshay's fans

Update: 2022-06-02 16:35 GMT

Samrat Prithviraj Banned: अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज कल यानी 3 जून को रिलीज होने जा रही है. इस बीच अक्षय कुमार को बड़ा झटका लग गया है. बता दे की सम्राट पृथ्वीराज ओमान और कुवैत में बैन हो गई है.  फिल्म एनालिस्ट गिरिश जौहर ने बताया कि फिल्म को ओमान और कुवैत में बैन कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक 'यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि जो फिल्म हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन और बहादुरी पर आधारित है उसे कुवैत और ओमान जैसे देशों ने बैन कर दिया है. ऐसा लगता है कि इन देशों ने फिल्म के खिलाफ रिलीज से पहले यह स्टैंड लिया है.'

सूत्र ने आगे कहा, 'सम्राट पृथ्वीराज चौहान का जीवन इस बात का प्रमाण है कि भारतीय सही के लिए खड़े हुए और हमारे देश को बेरहम आक्रमणकारियों से बचाया जो केवल हमारे लोगों को लूटना और नरसंहार करना चाहते थे. यह फिल्म काफी चर्चा में है और लोगों में इसे लेकर काफी जिज्ञासा है. उनकी लाइफस्टोरी पर प्रतिबंध लगाने से केवल एक ही सवाल उठता है कि क्यों लोग इतिहास पर नज़र नहीं डाल सकते है और क्यों यह नहीं स्वीकार करते कि भारत और हिंदुओं के साथ क्या हुआ.'


Tags:    

Similar News