Samrat Prithviraj Box Office Collection: फुस हुई अक्षय कुमार की फिल्म, अब 100 करोड़ कमाना नामुमकिन
Samrat Prithviraj Box Office Collection : अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' बॉक्स ऑफिस में फुस हो चुकी है. अब फिल्म का 100 करोड़ कमाना नामुमकिन है.;
Samrat Prithviraj Box Office Collection in Hindi : अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' बड़े परदे पर शुक्रवार 3 जून को रिलीज़ हो चुकी है. भारत में फिल्म ने ओपनिंग डे में ₹ 10.75 करोड़ की कमाई की है. लेकिन फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखी जा रही है. फिल्म ने 10 दिनों में कुल ₹ 62.30 करोड़ रूपए कमाए हैं. लेकिन अब फिल्म का 100 करोड़ क्लब में पहुँच पाना नामुमकिन लग रहा है.
भले ही अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर स्टारर फिल्म ने पहले दिन उम्मीदों के मुताबिक ओपनिंग की हो, लेकिन इस मेगा बजट फिल्म का आगे रफ्तार बनाए रखना मुश्किल हो सकता है. 'सम्राट पृथ्वीराज' का बजट (Samrat Prithviraj Film Budget) ₹ 200 करोड़ बताया जा रहा है.
Samrat Prithviraj Opening Day Box Office Collection
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' ने ओपनिंग डे (Samrat Prithviraj Opening Day Box Office Collection) पर देशभर में 10.75 करोड़ रुपये की कमाई की. चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा लिखित और निर्देशित, फिल्म में अक्षय राजपूत शासक 'पृथ्वीराज चौहान' की भूमिका में हैं. (यहां क्लिक कर पढ़ें सम्राट पृथ्वीराज का पूरा रिव्यु)
Samrat Prithviraj Box Office Collection
रिलीज के बाद से फिल्म की कमाई में उम्मीद के मुताबिक़ काफी गिरावट दर्ज की गई है. इस तरह 10 दिनों में सम्राट पृथ्वीराज फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Samrat Prithviraj Box Office Collection) ₹ 62.30 करोड़ रूपए हो गया है. फिल्म कई राज्यों में टैक्स फ्री होने के बावजूद भी ऑडियंस को जोड़ पाने में असफल होते दिख रही है.
उदास हुए अक्षय के फैन
अक्षय कुमार की फैन फॉलोविंग काफी है. बावजूद इसके अपने स्टार का इस तरह से बॉक्स ऑफिस में पिटना फैंस को रास नहीं आ रहा है. अक्षय की फ़िल्में बैक तो बैक बॉक्स ऑफिस में फ्लॉप हो रही हैं. बच्चन पांडे के बाद अब ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' भी फ्लॉप की कगार पर है. अक्षय के फैंस को उम्मीद है की उनकी आने वाली फिल्म बॉक्स ऑफिस में अच्छा कमाल दिखाएंगी.
कमल हासन की विक्रम से मिल रही जोरदार टक्कर
अक्षय कुमार के अलावा मानुषी छिल्लर, संजय दत्त, सोनू सूद, मानव विज, आशुतोष राणा और साक्षी तंवर भी आदित्य चोपड़ा प्रोडक्शन की इस फिल्म में किरदार प्ले किया है. फिल्म भले ही उम्मीदों के मुताबिक खुल गई हो, लेकिन इसे गति बनाए रखने में थोड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि साउथ इंडियन सुपरस्टार कमल हासन की फिल्म 'विक्रम' (Kamal Haasan Vikram) अक्षय कुमार की इस फिल्म को जोरदार टक्कर दे रही है.
अक्षय कुमार स्टारर 'सम्राट पृथ्वीराज' को आलोचकों और दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. हालांकि फिल्म के बजट और स्टार कास्ट को देखते हुए इस फिल्म से बॉक्स ऑफिस में कमाई के लिहाज से ऐसी उम्मीद कतई नहीं है.