Tiger 3 के बाद सलमान फिल्मों से ब्रेक लेने वाले हैं?

Salman to take a break from films after Tiger 3: रिपोर्ट्स का कहना है कि सलमान खान टाइगर पार्ट 3 की रिलीज से पहले किसी फिल्म में काम नहीं करेंगे;

Update: 2023-05-02 10:25 GMT

Salman to take a break from films after Tiger 3: बॉलीवुड के सुल्तान यानी सलमान खान ने लगातार 16 फ़िल्में ऐसी दी हैं जो 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई हैं. फर्क नहीं पड़ता कि फिल्म की कहानी कैसी है भाई उस फिल्म में है यही फिल्म को हिट कराने के लिए काफी है. सलमान का स्टारडम चरम पर है और कई प्रोड्यूसर-डायरेक्टर उनके साथ काम करने के लिए हाथ-पैर जोड़ रहे हैं. मगर सलमान खान ने फिल्मों से ब्रेक लेने का फैसला कर लिया है 

आप की अदालत ने पहुंचे सलमान खान ने कहा था कि वो शाहरुख़ और आमिर खान की तरह कुछ दिन के लिए फिल्मों से ब्रेक लेना चाहते हैं. फ़िलहाल उनके पास 6 फिल्मों के ऑफर हैं मगर वो इन फिल्मों को तबतक साइन नहीं करेंगे जबतक Tiger 3 रिलीज नहीं हो जाती 

सलमान खान फिल्मों से ब्रेक ले रहे 

आमिर खान ने फिल्मों से ब्रेक लेने की सोची क्योंकी उनकी लाल सिंह चड्ढा फ्लॉप हुई. SRK ने 4 साल का ब्रेक लिया क्योंकी उनकी भी फ़िल्में फ्लॉप हुई मगर सलमान खान के साथ तो ऐसा कुछ नहीं हुआ. दबंग से लेकर KKBKKJ तक सलमान ने सभी हिट फ़िल्में दी. लेकिन टाइगर जिन्दा है के बाद उनकी कोई भी फिल्म ब्लॉकबस्टर नहीं साबित हुई. रेस 3', 'दबंग 3', 'राधे' और अब 'किसी का भाई किसी की जान' खराब फिल्में थीं. इसीलिए इनमें से किसी फिल्म का बिज़नेस भी वैसा नहीं रहा, जैसा अमूमन सलमान खान की फिल्में करती हैं. इसलिए अब सलमान 'टाइगर 3' की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं. उसके बाद वो अपनी अगली फिल्मों पर फैसला लेंगे.

टाइगर 3 के बाद ही कोई फिल्म करेंगे 

सलमान खान ने कहा है कि मैं अभी किसी फिल्म में काम नहीं करना चाहता, जबतक टाइगर 3 रिलीज नहीं होती मैं किसी प्रोड्यूसर को कोई भी फिल्म के लिए हां नहीं बोलूंगा 


Tags:    

Similar News