सलमान खान ने दी खुशखबरी, 58 साल की उम्र में बनेगे पिता? खान परिवार में ख़ुशी की लहर

बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर सलमान खान इन दिनों फिर सुर्खियों में छाए हुए है.;

facebook
Update: 2024-01-14 04:59 GMT
सलमान खान ने दी खुशखबरी, 58 साल की उम्र में बनेगे पिता? खान परिवार में ख़ुशी की लहर
  • whatsapp icon

Salman Khan become father: बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर सलमान खान इन दिनों फिर सुर्खियों में छाए हुए है. सलमान खान अभी हाल ही में टाइगर 3 में नजर आये थे. सलमान खान की ये फिल्म सिनेमाघरों में कुछ खास कलेक्शन नहीं कर पाई है. सलमान खान कुछ महीनो पहले आप की अदालत में जा पहुंचे, जहां उनसे कुछ सवाल किए गए, जिसको लेकर अभिनेता चर्चा में बने हुए हैं।

सलमान खान रजत शर्मा के मशहूर शो आप की अदालत का हिस्सा बने। इस दौरान अभिनेता से कई सवाल किए गए थे। लेकिन सलमान के मुंह से एक सवाल का जवाब सुनकर सभी हैरान रह गए। दरअसल सलमान खान से कहा गया कि करण जौहर बिना शादी के ही पिता बन चुके हैं। इसपर सलमान खान ने कहा, जी हां, मैं भी यही करने का प्रयास कर रहा था, लेकिन तभी कानून बदल गया। आगे मै कोशिश करूँगा की एक बच्चा मुझे मिल जाये. 

सलमान खान ने आगे कहा कि 'मुझे बच्चे काफी पसंद हैं, लेकिन किड्स जब आते हैं तब मां भी आती है। मां उनके लिए बहुत अच्छी है मगर हमारे घर में मां ही मां पड़ी हैं। मेरे पास पूरा जिला है। पूरा गांव है लेकिन मेरे बच्चे की मां मेरी पत्नी होगी।' इसके अलावा भी सलमान खान से अन्य कई विषयों पर बात की गई, जिसके उन्होंने दिलचस्प जवाब दिए। 

Tags:    

Similar News