Guardian Of The Galaxy Vol 3 में Groot की डबिंग सलमान खान ने की है?
Salman Khan dubbing Groot in Guardian Of The Galaxy Vol 3: सलमान खान का एक वीडियो सामने आया है जिसमे वो I Am Groot और I Am Salman Khan कह रहे हैं;
Salman Khan dubbing Groot: मार्वल कॉमिक यूनिवर्स की गार्डियन ऑफ़ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3 (Guardian Of The Galaxy Vol 3) इसी महीने की 5 तारीख को रिलीज होने जा रही है. मजे की बात ये है कि Salman Khan भी MCU का पार्ट बन गए हैं. हो सकता है कि इस फिल्म में आपको सलमान खान की आवाज सुनाई दे लेकिन वो एक ही डायलॉग को बार-बार रिपीट करेंगे और सिर्फ बोलेंगे I Am Groot.
आपने बिलकुल सही पकड़ा, सलमान खान ने Guardian Of The Galaxy Vol 3 में Groot की डबिंग की है. वैसे हॉलीवुड में ग्रूट की डबिंग Fast & Furious वाले Vin Diesel करते हैं. यहां तक कि उन्होंने Baby Groot की भी डबिंग की है. पूरी फिल्म में Groot सिर्फ एक ही डायलॉग बोलता है 'I Am Groot' सलमान खान भी ग्रूट की डबिंग करते हुए सिर्फ 'I Am Groot' कहते सुनाई देंगे। MCU ने इंडिया में अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए बढ़िया तरीका अपनाया है. बॉलीवुड के सबसे बड़े एक्टर से एक डायलॉग बुलवा दो और लो हो गया प्रोमोशन
सलमान खान ने ग्रूट की डबिंग की है?
Has Salman Khan dubbed for Groot: सलमान खान ने ट्वीट करते हुए GOTGVOL3 यानी Guardian Of The Galaxy Vol 3 को प्रमोट किया है. वो फिल्म के प्रमोशनल ऐड में बिलकुल Groot की तरह बोल रहे हैं. कोई उनसे कोई भी सवाल करता है तो सल्लू कहते हैं 'I Am Salman'
इस वीडियो में सलमान खान Groot का वीडियो देखते हुए अलग-अलग आवाज में I Am Groot कहते रहते हैं. इसके बाद कानों में हेडफोन लगाकर अपनी जैकेट उतारते हैं और पीछे की तरफ उनकी टी शर्ट में Groot बना रहता है. लोग इसी से अंदाजा लगा रहे हैं कि सलमान खान फिल्म की हिंदी डबिंग में ग्रूट के डायलॉग बोलेंगे
What Is Groot
जिन्होंने MCU की फ़िल्में देखी हैं उन्हें तो मालूम है कि ग्रूट क्या है? लेकिन जो नहीं जानते उन्हें बता दें कि ग्रूट गार्डियन ऑफ़ द गैलेक्सी फिल्म का एक एनिमेटेड कैरेक्टर है जो असल में एक पेड़ का टुकड़ा है. कह लीजिये जीता जागता पेड़ है जो इंसानों की तरह बर्ताव करता है. और उससे कोई कुछ भी पूछे वो सिर्फ I Am Groot कहकर जवाब देता है.